Families of Cricketers Not Allowed To Overseas Tour: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया के हालिया खराब प्रदर्शन के बाद कड़े फैसले लेने का विचार कर रही है. ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हारने के साथ ही भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में अपनी जगह भी गंवा दी है. इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 0-3 से गंवाई थी, जिसके बाद बोर्ड खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट के लिए एक पुराने नियम को फिर सख्ती के साथ लागू कर सकता है.
खिलाड़ियों के साथ परिवार की एंट्री सीमित
स्पोर्ट्स नाउ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि बीसीसीआई ने पुराने नियम को फिर से लागू किया जा सकता है जिसके तहत खिलाड़ियों के परिवार और पत्नियां पूरे दौरे पर उनके साथ नहीं आ सकेंगी. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बोर्ड का मानना है कि अगर खिलाड़ियों के परिवार उनके साथ होंगे तो उनके प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है.
नए नियम के अनुसार (रिपोर्ट के अनुसार)
- लंबे दौरे: 45 दिनों या उससे ज्यादा दिन के दौरों में खिलाड़ी अपने परिवार को केवल 14 दिनों के लिए साथ रख सकेंगे.
- छोटे दौरे: कम समय के दौरों में यह सीमा घटाकर 7 दिन कर दी गई है.
टीम बस से यात्रा अनिवार्य
रिपोर्ट में बताया गया कि खिलाड़ियों की एकता बनाए रखने के लिए बीसीसीआई ने यह भी फैसला किया है कि सभी खिलाड़ी अनिवार्य रूप से टीम बस से यात्रा करेंगे. पिछली कुछ सीरीज में विराट कोहली और कुछ अन्य खिलाड़ी अलग-अलग यात्रा करते नजर आए थे, जिस पर अब रोक लगा लगाने का विचार किया जा रहा है. लेकिन फिलहाल इस सब पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
गंभीर के मैनेजर पर कार्रवाई
रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के मैनेजर गौरव अरोड़ा पर भी कार्रवाई की है. आपको बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि गौरव टीम होटल में ठहरे हुए थे, टीम बस का इस्तेमाल कर रहे थे और वीआईपी बॉक्स में बैठे हुए थे. भारतीय क्रिकेट में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था और इसलिए बीसीसीआई ने इस पर सख्त कार्रवाई की. अब उन्हें न केवल टीम होटल से बाहर रहने की हिदायत दी गई है, बल्कि स्टेडियम के वीआईपी बॉक्स में बैठने पर भी रोक लगा दी गई है.
यह भी पढ़ें:
Watch: इंग्लैंड सीरीज से पहले तिरुपति मंदिर पहुंचे नितीश रेड्डी, घुटनों के बल चढ़ी सीढ़ियां; देखें वीडियो