Indian Team Players Match Fee:  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को ऐतिहासिक फैसला किया. बोर्ड ने महिला क्रिकेटरों का ध्यान रखते हुए मैच फीस को लेकर नई पॉलिसी लागू की है. अब महिला और पुरुष खिलाड़ियों को बराबर मैच फीस मिलेगी. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हम महिला और पुरुष खिलाड़ियों के बीच भेदभाव को खत्म करने की ओर बढ़ रहे हैं. 


जय शाह ने मैच फीस को लेकर लिए गए ऐतिहासिक फैसले का ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया. उन्होंने दो ट्वीट किए हैं. इसमें बताया कि बीसीसीआई महिला खिलाड़ियों के लिए वेतन इक्विटी पॉलिसी लागू कर रही है.


उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि बीसीसीआई ने भेदभाव से निपटने की दिशा में पहला कदम उठा लिया है. हम महिला क्रिकेटर्स के लिए वेतन इक्विटी नीति लागू कर रहे हैं. पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए मैच फीस समान होगी, क्योंकि हम क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं.''


उन्होंने आगे लिखा, ''महिला क्रिकेटरों को उनके पुरुष समकक्षों के समान मैच फीस का भुगतान किया जाएगा. टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, वनडे के लिए 6 लाख रुपये और T20I के लिए 3 लाख रुपये दिए जाएंगे. जय हिंद''


अगर महिला खिलाड़ियों की अभी मिल रही मैच फीस की बात करें तो यह औसतन 20 हजार रुपये हैं. यह सीनियर महिला टीम की फीस है, जो कि पुरुष क्रिकेट में अंडर-19 के खिलाड़ियों के बराबर है. जबकि सीनियर पुरुष टीम के खिलाड़ी हर रोज करीब 60 हजार रुपये की कमाई करते हैं. लिहाजा महिला और पुरुष टीम के खिलाड़ियों के बीच मैच फीस का भारी अंतर था. इसे अब खत्म कर दिया गया है.






ये भी पढ़ें...


Matthew Wade COVID19: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, कोरोना पॉजिटिव पाए गए विकेटकीपर बैट्समैन मैथ्यू वेड