Border-Gavaskar Trophy: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में होंगे बड़े बदलाव, जानें क्या-क्या बदलेगा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी-मार्च में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा, लेकिन अगले साल से सीरीज का फॉर्मेट बदल जाएगा.
IND vs AUS Test Series Format: शुक्रवार को ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी-मार्च में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज का आखिरी मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल का लास्ट मच होगा. साथ ही बीसीसीआई ने ऐलान किया अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाती रही है, लेकिन जल्द इसमें बदलाव किया जाएगा.
5 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
बीसीसीआई के मुताबिक, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का यह आखिरी सीरीज होगा, जिसमें 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अगली बार 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी. दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2003-04 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. हालांकि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी साल 2010-11 में महज 2 टेस्ट मैचों की हुई थी. वहीं, इससे पहले आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज साल 1991-92 में खेली गई थी.
आईसीसी ने जारी किया मेंस फ्यूचर साइकल 2023-27
पिछले साल अगस्त महीने में आईसीसी ने मेंस फ्यूचर साइकल 2023-27 जारी किया. जिसके तहत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5-5 मैचों की 2 टेस्ट सीरीज होगी. वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगा. ऑस्ट्रेलिया साल 2023-25 में 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज की मेजबानी करेगा. गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी फरवरी-मार्च में खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के लिहाज से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी काफी अहम होनी वाली है.
ये भी पढ़ें-