BCCI On IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले टीमों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी पूरे सीजन के दौरान उपलब्ध रहेंगे. इस बाबत बीसीसीआई ने सभी टीमों के अवगत करा दिया है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज मिड जून से शुरू होगा. यानि, आईपीएल के वक्त ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे होंगे, इस तरह दोनों देशों के खिलाड़ी पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी कई आईपीएल टीमों का हिस्सा हैं. इस तरह टीमों के लिए यह अच्छी खबर है.


कल होगा आईपीएल ऑक्शन 2023 का आयोजन


इससे पहले आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुक्रवार को कोच्चि में की जाएगी. इस बार के ऑक्शन के लिए 405 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इनमें से सभी 10 फ्रेंचाइजी 87 स्लॉट के लिए खिलाडियों पर बोली लगाएंगी. आईपीएल 2023 के ऑक्शन से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने बड़ी भविष्यवाणी की है. उनका कहना है आईपीएल के मिनी ऑक्शन में बेन स्टोक्स को भारी-भरकम धनराशि मिल सकती है. इयोन मोर्गन कहते हैं कि स्टोक्स में सिर्फ लीडरशिप स्किल ही नहीं बल्कि उनके पास भारी दबाव में खेलने का काफी अनुभव है. इस वजह से बेन स्चोक्स पर पैसों की बारिश हो सकती है.


 स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखें लाइव ब्रॉडकास्ट


बताते चलें कि 23 दिसंबर को आईपीएल ऑक्शन 2023 का आयोजन होना है. इस बार आईपीएल ऑक्शन का आयोजन कोच्चि में किया जा रहा है. इस आईपीएल ऑक्शन को फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे. जबकि इसके अलावा जियो सिनेमा पर लाइल स्ट्रीमिंग देखा जा सकता है. वहीं, इस ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों के अलावा लोकल भारतीय टैलेंट पर नजर रहेगी. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है बेन स्टोक्स और सैम कर्रन जैसे खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हो सकती है. हालांकि, इसके अलावा भी कई खिलाड़ियों की कीमत चौंका सकती है.यह ऑक्शन भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. जबकि यह अगले तकरीबन 7 घंटों तक चलेगा. वहीं, इस दौरान तकरीबन 1 घंटे का ब्रेक होगा.


ये भी पढ़ें-


IPL Auction 2023: पंजाब किंग्स की पर्स में हैं 32 करोड़ से ज्यादा रुपये, यह है टीम के रिटेन-रिलीज खिलाड़ियों की फुल लिस्ट


IPL 2023 Auction: इयोन मोर्गन की भविष्यवाणी, ऑक्शन में बेन स्टोक्स को मिलेगी भारी-भरकम राशि