IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में बैन हो गए दर्शक? अचानक BCCI ने लिया बड़ा फैसला
India vs Australia: टीम इंडिया इस समय एडिलेड में जमकर प्रैक्टिस कर रही है. एडिलेड में ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा.
Team India Bans Open Practice Session: ऑस्ट्रेलिया से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. द एज की रिपोर्ट की मानें तो भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान अब दर्शक टीम इंडिया की प्रैक्टिस नहीं दिख सकेंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अब प्रैक्टिस सेशन में दर्शकों की एंट्री पर बैन लगा दिया है.
द एज की रिपोर्ट में कहा गया है, कल (मंगलवार) लगभग 5,000 प्रशंसक भारत के नेट सत्र में शामिल हुए और उनमें से कुछ ने अपमानजनक टिप्पणियां कीं. इसलिए बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के बाकी दौरे के लिए क्लोज़ डोर में अभ्यास सत्र आयोजित करने का फैसला किया है. हालांकि, अभी तक बीसीसीआई ने इसका एलान नहीं किया है.
6 दिसंबर से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट होगा, जो एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होगा. वहीं मैच का टॉस सुबह 9 बजे होगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 295 रनों से जीता. ऐसे में भारतीय टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है.
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट में पांच ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके प्रदर्शन पर पूरी दुनिया के नजरे टिकी हैं. पर्थ टेस्ट में शतक लगाने वाले विराट कोहली से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. वह डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं. इसके अलावा टीम में वापसी करने वाले रोहित शर्मा पर सभी की नजरे हैं. उनसे भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के प्रदर्शन पर भी सभी की नजरे रहेंगी. साथ ही बूम-बूम बुमराह पिंक बॉल से ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूट सकते हैं.