अफगानिस्तान टेस्ट छोड़ काउंटी खेलने गए विराट के समर्थन में बीसीसीआई
बीते दिन अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए अजिंक्ये रहाणे को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है. इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड दौरे की तैयारियों के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे.
![अफगानिस्तान टेस्ट छोड़ काउंटी खेलने गए विराट के समर्थन में बीसीसीआई bcci defends virat kohlis decision to opt out of afghanistan test अफगानिस्तान टेस्ट छोड़ काउंटी खेलने गए विराट के समर्थन में बीसीसीआई](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2018/05/C3smzvXjfe.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली/बेंगलुरू: बीते दिन अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए अजिंक्ये रहाणे को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है. इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड दौरे की तैयारियों के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे.
विराट के इस फैसले को लेकर अब खुद बीसीसीआई भी उनके समर्थन में आ गया है.
बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने आलोचकों से आग्रह किया कि अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट नहीं खेलने को लेकर विराट कोहली की खिंचाई करने की बजाय यह समझे कि वह इंग्लैंड दौरे पर अच्छे प्रदर्शन के लिये ऐसा कर रहे हैं.
कोहली जून में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट की बजाय सर्रे के लिये काउंटी क्रिकेट खेलेंगे.
चौधरी ने पत्रकारों से कहा,‘‘विराट की ऐसी कोई मंशा नहीं थी कि वह इस टेस्ट से बाहर रहे. इंग्लैंड की चुनौती के कारण हमें बेहतर तैयारी करनी होगी और यही वजह है कि उसने यह फैसला लिया.’’
उन्होंने कहा,‘‘हमने विराट और कुछ अन्य खिलाड़ियों को काउंटी खेलने की अनुमति देने का फैसला इसलिये ही लिया है ताकि वे इंग्लैंड के हालात में खुद को ढाल सके. यह सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिये नहीं बल्कि टेस्ट के लिये है.’’
उन्होंने कहा,‘‘हमारा फोकस टेस्ट क्रिकेट पर है और हमारा मानना है कि यही प्रारूप दुनिया भर में क्रिकेट का केंद्र है.’’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)