Asia Cup 2023: बीसीसीआई ने स्वीकार नहीं किया हाईब्रिड मॉडल, एशिया कप के आयोजन पर पेंच फंसा
Asia Cup 2023: बीसीसीआई एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान जाने से इंकार कर चुका है. एशिया कप के आयोजन को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है.
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीसीसीआई ने पीसीबी के हाईब्रिड मॉडल को मानने से इंकार कर दिया है. बीसीसीआई चाहता है कि एशिया कप का आयोजन किसी न्यूट्रल वेन्यू पर होना चाहिए. हालांकि अगले हफ्ते तक एशिया कप का आयोजन होगा या नहीं इस पर तस्वीर साफ हो सकती है.
बीसीसीआई ने अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए खेमेबंदी शुरू कर दी है. बीसीसीआई की ओर से आईपीएल फाइनल देखने के लिए बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को न्यौता दिया गया है. इस दौरान एशिया कप के आयोजन पर चर्चा संभव है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल फाइनल के एक दिन बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह और भारत आने वाले दूसरे देशों के बोर्ड के अधिकारियों के बीच मीटिंग संभव है.
बता दें कि इस साल एशिया कप की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान के पास है. लेकिन बीसीसीआई सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान में टीम इंडिया को भेजने से इंकार कर चुका है. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से हाईब्रिड मॉडल पेश किया गया जिसके तहत भारत के मैचों का आयोजन किसी दूसरे देश में करवाने का ऑफर दिया गया.
हाईब्रिड मॉडल नहीं हुआ है स्वीकार
बुधवार को पाकिस्तान के मीडिया चैनलों की ओर से यह खबर चलाई गई कि बीसीसीआई ने पीसीबी का हाईब्रिड मॉडल स्वीकार कर लिया है. लेकिन हकीकत ये है कि बीसीसीआई ने इस मॉडल को स्वीकार नहीं किया है. बीसीसीआई चाहता है कि एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में होना चाहिए.
वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप के विवाद को भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से भी जोड़ा है. पीसीबी का कहना है कि अगर उससे एशिया कप की मेजबानी का अधिकार छीना जाता है तो फिर वह अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप का बॉयकॉट कर सकता है. हालांकि इस बात की संभावना कम ही नज़र आती है.