भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड हैं. लेकिन सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड होने के बावजूद बीसीसीआई ने अपने स्टार खिलाड़ियों को पिछले 10 महीनों से सैलरी नहीं दी है. बोर्ड ने पिछले साल 27 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया था. ये सभी खिलाड़ी 10 महीने से अपनी सैलरी का इंतजार कर रहे हैं. पिछली बार खिलाड़ियों को अक्टूबर में अपनी सैलरी मिली थी.
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ियों को बीसीसीआई साल में चार बार भुगतान करती है. सैलरी के अलावा खिलाड़ियों की मैच फीस भी बकाया है. दिसंबर के बाद से टीम इंडिया ने 2 टेस्ट मैच, 9 वनडे और 8 ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच खेले हैं. इन सभी मैचों की फीस खिलाड़ियों को अब तक नहीं दी गई है.
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई की तरफ खिलाड़ियों के 99 करोड़ रुपये बकाया है. बता दें कि बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह पाने वाले खिलाड़ियों को चार ग्रेड में बांटा हुआ है.
A प्लस ग्रेड में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह हैं. इन तीनों खिलाड़ियों को बोर्ड 7 करोड़ रुपये सलाना भुगतान करता है. वहीं A, B और C ग्रेड वाले खिलाड़ियों को बोर्ड की तरफ से क्रमश: 5 करोड़, 3 करोड़ और 1 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. मैच फीस की बात करें तो टेस्ट के लिए 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच के लिए खिलाड़ियों को 3 लाख रुपये मिलते हैं.
इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि 8 खिलाड़ियों ने पिछले 10 महीने से सैलरी नहीं मिलने की बात को माना है. हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से इस रिपोर्ट पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
बता दें कि इस वक्त बीसीसीआई के टॉप अधिकारियों को लेकर स्थिति साफ नहीं है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह का कार्यकाल बढ़ाने को लेकर डाली गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट इस महीने सुनवाई करेगा.
IPL 2020: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर से होगा आगाज, एक क्लिक में जानें पूरा शेड्यूल