नई दिल्ली: बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों का सालाना क्रिकेट कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान कर दिया है. इस कॉन्ट्रेक्ट के तहत कप्तान विराट कोहली समेत सात खिलाड़ियों को ग्रेड ए में जगह दी गई है. ग्रेड ए में जगह पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रविंद्र जडेजा, मुरली विजय का नाम शामिल है. ग्रेड ए में जगह पाने वाले सभी खिलाड़ियों की रिटेनरशिप फीस को दोगुनी कर दी गई है.
ग्रेड ए वाले खिलाडि़यों को अब एक करोड़ की दो करोड़, ग्रेड बी में जगह पाने वाले खिलाडि़यों को 1 करोड़ रुपए और ग्रेड सी में जगह पाने वाले खिलाडि़यों को 50 लाख रुपए दिए जाएगें.
इसके अलावा ग्रेड बी में 9 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. जिसमें रोहित शर्मा लोकेश राहुल भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यदव, ऋद्धिमान साहा, जसप्रीत बुमराह और युवराज सिंह हैं. पहले ग्रेड बी शामिल रहे टर्बनेटर हरभजन सिंह को अनुबंध से बाहर कर दिया गया है.
ग्रेड सी में शिखर धवन, अंबाती रायुडू, अमित मिश्रा, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, करूण नायर, हार्दिक पांड्या, आशीष नेहरा, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, पार्थिव पटेल, जयंत यादव, मनदीप सिंह, धवल कुलकर्णी, शार्दुल ठाकुर, ऋषभ पंत को शामिल किया गया है.