BCCI Secretary Election: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में चुनाव की तारीख सामने आई गई है. 29 सितंबर को यह चुनाव होना है. हालांकि 29 सितंबर को बेंगलुरु में होने वाली बीसीसीआई वार्षिक आम बैठक (BCCI AGM) के एजेंडे में सचिव पद का चुनाव नहीं है, लेकिन बोर्ड की तरफ से चुनाव का कार्यक्रम जारी कर राज्य संघों से उम्मीदवार जमा करने के लिए कहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मताबिक, रोजर बिन्नी के एक और टर्म के लिए अध्यक्ष बने रहने की उम्मीद है. वहीं बोर्ड में खाली होने वाले सचिव पद के लिए चुनाव होना चाहिए. बीसीसीआई के मौजूदा सचिव जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बन चुके हैं. वह 1 दिसंबर से आईसीसी चेयरमैन का कार्यभाल संभालेंगे.
बता दें कि चुनाव कार्यक्रम मुख्य रूप से भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि के अलावा आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में दो सदस्यों के चुनाव के लिए है. अगर वार्षिक आम बैठक में सचिव का चुनाव शामिल नहीं होता है, तो फिर बीसीसीआई को 1 दिसंबर के बाद स्पेशल वार्षिक आम बैठक बुलानी पड़ेगी जय शाह के रिप्लेसमेंट के लिए.
कौन बन सकता हैं सचिव?
जय शाह के बाद बीसीसीआई सचिव बनने की रेस में कुछ लोग नजर आ रहे हैं, जिसमें सबसे पहला नाम दिल्ली जिला एवं क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली का है. हालांकि जब रोहन जेटली से इस बारे में सवाल किया गया था तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
इसके अलावा मौजूदा आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल भी सचिव की रेस में दिख रहे हैं. हालांकि उन्हें इसके लिए बीसीसीसी संविधान के अनुसार कूलिंग ऑफ पीरिडय लेना होगा. बाकी बोर्ड के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार भी सचिव की रेस में दिख रहे हैं. फिलहाल पद को लेकर कुछ साफ नहीं हो सका है.
बीसीसीआई ने उम्मीदवारों के नाम जमा करने के लिए सभी राज्य संघों को दिए निर्देश
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने 24 सितंबर की शाम तक उम्मीदवारों के नाम जमा करवाने के लिए कहा है. फिर 25 सितंबर को वैध नामांकन जारी कर दिए जाएंगे. इसके बाद 26 जुलाई दोपहर में 1 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम भी वापस ले सकते हैं. बाकी अंतिम सूची 26 सितंबर को दोपहर 3 बजे जारी होगी. पिछली बार की तरह एके ज्योति इस बार भी चुनाव अधिकारी होंगे.
ये भी पढ़ें...