BCCI Equal Pay: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 27 अक्टूबर, गुरुवार को महिला क्रिकेटर्स के बारे में एक ऐसा फैसला लिया, जिसे देख सभी खुशी से झूम उठे. दरअसल, बीसीसीआई सचिव जय शाह की तरफ से ऐलान किया गया कि अब महिला क्रिकेटर्स को भी पुरुषों के बराबर मैच फीस दी जाएगी. बीसीसीआई के इस फैसले सरहाते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत कई महिला क्रिकेटर्स ने इस फैसले के लिए बीसीसीआई की शुक्रिया अदा किया. वहीं, कई पुरुष क्रिकेटर्स ने भी इस फैसले का स्वागत किया.


सबसे पहले महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “महिलाओं और पुरुषों के लिए वेतन समानता की घोषणा, भारत में महिला क्रिकेट के लिए यह एक चिरस्मरणीय मंगल दिवस है. शुक्रिआ बीसीसीआई और जय शाह.






 


इसके अलावा भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्ताव मिताली राज ने ट्वीट कर लिखा, “भारत में महिला क्रिकेट के लिए यह एक एतिहासिक निर्णय है! अगले साल महिला आईपीएल के साथ इक्विटी पॉलिसी, हम भारत में महिला क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं. बीसीसीआई और जय शाह सर इसको मुमकिन बनाने के लिए आपका शुक्रिया. आज बहुत खुश हूं.”






 


पुरुषों ने फैंसले का किया स्वागत


महिला क्रिकेटर्स के अलावा कई दिग्गज पुरुषों क्रिकेटर्स ने भी इस फैसला को लेकर खुशी ज़ाहिर करते हुए ट्वीट किए, इसमें महान सचिन तेंदुलकर, अमित मिश्रा और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी शामिल रहे. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “क्रिकेट कई मायनों में बराबरी का रहा है. यह खेल में लैंगिक समानता और खेल से भेदभाव को मिटाने की ओर एक स्वागत करने वाला कदम है. बीसीसीआई द्वारा लिए गए इस फैसले से बहुत शुख हूं और भारत को आगे का रास्ता बानते हुए देखना शानदार है.


गौरतलब है बीसीसीआई ने एक शानदार फैसला लिया है. अब से महिला क्रिकेटरों को उनके पुरुष समकक्षों के समान मैच फीस का भुगतान किया जाएगा. टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, वनडे के लिए 6 लाख रुपये और T20I के लिए 3 लाख रुपये दिए जाएंगे. इस बात की जानकारी जय शाह ने ट्वीट के ज़रिए दी थी.


















 


 


ये भी पढ़ें...


BCCI Pay Equity Policy: अब पुरुष और महिला क्रिकेटर्स को बराबर मैच फीस, जय शाह बोले- नए युग की शुरुआत


IND vs NED: अर्धशतक लगाकर भी खुश नहीं हैं रोहित शर्मा, बताया क्या रह गई कमी