BCCI Income: बीसीसीआई को टीम इंडिया की वजह से होने वाला है अरबों का फायदा, टीवी-डिजिटल राइट्स बेचने से बंपर कमाई
BCCI Income 2023-28: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को टीम इंडिया की वजह से अरबों का फायदा होने वाला है. वह टीवी और डिजिटल राइट्स बेचकर बंपर फायदा कमा सकती है.
BCCI Income 2023-28 Team India: टीम इंडिया एशिया कप 2023 के बाद विश्व कप 2023 में हिस्सा लेगा. वह इसके बाद 2028 तक काफी व्यस्त रहेगी. भारतीय टीम की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को काफी फायदा होने वाला है. टीम इंडिया पांच साल के नए चक्र में करीब 88 मैच घरेलू मैदान पर खेलेगी. इसके टीवी और डिजिटल राइट्स की वजह से बीसीसीआई करीब एक अरब डॉलर की कमाई कर सकती है.
बीसीसीआई टीम इंडिया के 88 घरेलू मैचों के टीवी और डिजिटल अधिकार अलग-अलग बेचकर करीब 8200 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर सकती है. नए चक्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 घरेलू मैच (पांच टेस्ट, छह वनडे और 10 टी20) और इंग्लैंड के खिलाफ 18 मैच (10 टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20) हैं. भारत को कुल 25 टेस्ट, 27 वनडे और 36 टी20 खेलने हैं.
पिछले पांच साल के चक्र में (2018 से 2023) बीसीसीआई ने 94 करोड़ 40 लाख डॉलर (करीब 6138 करोड़ रूपये ) स्टार इंडिया से हासिल किये जिसमें प्रति मैच 60 करोड़ रूपये (डिजिटल और टीवी) शामिल हैं.
इस बार बीसीसीआई डिजिटल और टीवी अधिकारों के लिये अलग अलग बोलियां मंगवायेगा. आईपीएल के दौरान मीडिया अधिकारों से उसे 48390 करोड़ रूपये की कमाई हुई जिसमें डिजिटल अधिकार रिलायंस ने और टीवी अधिकार स्टार टीवी ने खरीदे थे. नीलामी की प्रक्रिया आईपीएल की तरह ही ई नीलामी के जरिये पूरी होगी.
भारत के घरेलू मैचों के लिए डिजनी-स्टार, रिलायंस-वायकॉम प्रमुख दावेदार होंगे. तीन महीने बाद विश्व कप होना है और अगर भारत नहीं जीतता है तो विज्ञापन से होने वाली कमाई पर असर पड़ेगा. पीटीआई के मुताबिक एक प्रसारक ने कहा, ''इस चक्र में 25 घरेलू टेस्ट होने हैं. पिछले चक्र को देखें तो कितने टेस्ट पांचवें दिन तक चले. अधिकांश तीन दिन में खत्म हो गए. यह भी एक पहलू है.''
यह भी पढ़ें : IND vs WI: शुभमन के साथ ओपनिंग में फ्लॉप साबित हुए हैं ईशान किशन, रोहित का साथ पढ़ें कैसे रहे हिट