BCCI ने बना लिया है फ्यूचर प्लान! हार्दिक को बनाया वनडे में उपकप्तान तो सूर्यकुमार को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
टी20 वर्ल्ड कप से पहले हार्दिक ने आयरलैंड दौरे पर टी20 टीम की कप्तानी की थी. वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने न्यूजीलैंड में कप्तानी की थी. अब उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए ये जिम्मेदारी सौंपी गई है.
Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी है. टी20 और वनडे टीम में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. टी20 टीम में हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी गई है तो वहीं सूर्यकुमार यादव को उप-कप्तान बनाया गया है. इस सीरीज के साथ ही बीसीसीआई ने अपना आगे का इरादा भी लगभग साफ कर दिया है. वनडे टीम में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी देखने को मिली है.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले हार्दिक ने आयरलैंड दौरे पर भारत की टी20 टीम की कप्तानी की थी. वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने न्यूजीलैंड में भारतीय टी20 टीम की कप्तानी की थी और अब उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए ये जिम्मेदारी सौंपी गई है.
हार्दिक को लगातार मिल रहे मौके इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि बोर्ड अब टी20 टीम में बदलाव की ओर अग्रसर है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए बेहद युवा टीम चुनी गई है जो इस बात की गवाही देती है कि अब टी20 के लिए एकदम अलग टीम ही तैयार की जा रही है.
इस साल के अंत में भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है और इसके लिए भी बोर्ड ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम को लीड करना तय है और इसके बाद टीम में बदलाव करने के लिए हार्दिक को अभी से टीम का उप-कप्तान बना दिया गया है.
शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसे युवाओं को टीम में जगह देकर बोर्ड ने आगे का रास्ता साफ कर दिया है. जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा अभी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं तो उनकी टीम में जगह नहीं बनी है. जब वे फिट हो जाएंगे तो तुरंत ही उन्हें भारतीय टीम में जगह मिलेगी.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया- हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पलेट, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.
यह भी पढ़ें: