Team India Diamond Ring: भारत ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था. टीम इंडिया की जीत के बाद विक्ट्री परेड का भी आयोजन हुआ था. इसके बाद खिलाड़ियों को अवॉर्ड शो में भी सम्मानित किया गया था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में नमन अवॉर्ड्स का आयोजन किया था. इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों को हीरे की अंगूठी गिफ्ट की गई. यह काफी महंगी अंगूठी है. 


बीसीसीआई ने शुक्रवार शाम एक वीडियो जारी किया. यह नमन अवॉर्ड्स का है. इसमें खिलाड़ियों को अंगूठी को दिखाया गया है. बीसीसीआई ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, ''टीम इंडिया को सम्मानित करते हुए उन्हें चैंपियन रिंग दी गई.''  बीसीसीआई ने इस पोस्ट में बताया कि यह अंगूठी डायमंड की बनी हुई है.


टीम इंडिया को मिली रिंग में क्या-क्या है खास -


इस अंगूठी की सबसे बड़ी और पहली खासियत तो यही है कि यह चैंपियंस की रिंग है. इसके साथ-साथ इसे बहुत ही खास तरह से डिजाइन किया गया है. रिंग पर हर खिलाड़ी का नाम लिखा गया है. रोहित शर्मा को जो रिंग मिली है, इस पर उनका नाम लिखा गया है. इसके साथ ही अंगूठी पर खिलाड़ियों के रनों को भी अंकित किया गया है.


कितनी है डायमंड रिंग की कीमत -


टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मिली डायमंड रिंग काफी महंगी है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि यह हीरे की बनी हुई. दूसरी वजह ये है कि इसे बहुत ही खास तरह से डिजाइन किया गया है. टीम में शामिल हर खिलाड़ी को उसी के नाम की अंगूठी मिली है. इस अंगूठी की असली कीमत कितनी है, इसको लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो डायमंड रिंग की कीमत लाखों में है.






यह भी पढ़ें : IPL 2025 Schedule: आईपीएल 2025 पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब जारी होगा शेड्यूल, किसके बीच होगा पहला मैच?