Team India Head Coach: भारतीय क्रिकेट टीम का अगला हेड कोच कौन होगा, इस सवाल का अभी तक जवाब नहीं मिल पाया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हेड कोच के लिए आवेदन मांगे थे. लेकिन इसकी डेडलाइन 27 मई को ही खत्म हो गई है. लेकिन अभी नए कोच का खुलासा नहीं हुआ है. इस बीच एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक हेड कोच के लिए 3000 से ज्यादा आवेदन आए थे. इसमें अधिकतर आवेदन फेक थे. इससे जुड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आई है.


इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक बीसीसीआई के पास हेड कोच के लिए 3000 से ज्यादा आवेदन आए हैं. इसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग समेत कई आवेदन आए हैं. लेकिन ये सभी आवेदन फेक हैं. बीसीसीआई ने आवेदन के लिए गूगल फॉर्म शेयर किया था. हालांकि इसके कुछ ही समय बाद इस फॉर्म को हटा दिया गया था.


टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं. उनका फिलहाल दूसरा कार्यकाल चल रहा है. लेकिन उन्होंने अब इसे आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया है. द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप 2024 के बाद खत्म हो जाएगा. लिहाजा इसके बाद जिम्मेदारी किसे मिलेगी, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है. द्रविड़ के कार्यकाल में टीम इंडिया का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है. टीम इंडिया वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल तक पहुंच गई थी. यहां उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. 


बता दें कि टीम इंडिया के हेड कोच के लिए कई पूर्व खिलाड़ियों के नाम चर्चा में थे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रिकी पोंटिंग का नाम सामने आया था. लेकिन बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि बोर्ड ने किसी भी ऑस्ट्रेलियाई से हेड कोच के लिए बात नहीं की है.


यह भी पढ़ें : Riyan Parag: 'सारा अली खान हॉट, अनन्या पांडे हॉट...', रियान पराग की यूट्यूब हिस्ट्री लीक, देखें वीडियो