सौजन्य: BCCI (TWITTER)


नई दिल्ली: बीसीसीआई ने वुमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने पर भारतीय महिला टीम को बधाई दी है. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. 



हरमनप्रीत कौर ने बीती रात हुए अहम मुकबाले में अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 115 गेंदों में 20 चौके और सात छक्कों की मदद से नाबाद 171 रन बनाकर भारत के लिए फाइनल का टिकट पक्का किया.



आपको बता दें कि महिला टीम पहली बार फाइनल में नहीं पहुंची हैं. इससे पहले साल 2005 में भी टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन उस वक्त उसे ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.  



अब भारतीय टीम रविवार को फाइनल में लॉर्ड्स में मेजबान इंग्लैंड से भिड़ेगी. बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सी के खन्ना ने कहा, ‘‘हमें महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हरमनप्रीत की 115 गेंद में 171 रन की शानदार पारी पर गर्व है.’’



उन्होंने कहा, ‘‘मैं बीसीसीआई की तरफ से कौर, टीम की कप्तान मिताली और पूरी टीम को बधाई देता हूं.’’ खन्ना ने कहा, ‘‘बीसीसीआई चर्चा करने के बाद महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कार का ऐलान करेगा. हम टीम का वर्ल्ड कप 2017 के साथ स्वागत करना चाहते हैं.’’