नई दिल्ली: पत्नी के साथ चल रहे विवाद के बीच भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बड़ी राहत मिली है. बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने मोहम्मद शमी को क्लीनचिट दे दिया है. इसके साथ ही शमी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड बी में शामिल कर लिया गया है. ग्रेड बी में शमी को तीन करोड़ की राशि मिलेगी.
हसीन जहां ने शमी पर मैच फिक्सिंग जैसे संगीन आरोप लगाए थे. हसीन ने दावा किया था कि शमी लंदन में रहने वाले मोहम्मद भाई और पाकिस्तानी लड़की अलिश्बा के साथ पैसे की लेन-देन की है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए बीसीसीआई ने शमी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बार कर दिया था और जांच के लिए एक एंटी करप्शन यूनिट का गठन किया. एंटी करप्शन यूनिट ने इस मामले में शमी के साथ उनकी पत्नी हसीन से भी पूछताछ की थी. इसके साथ ही शमी का आईपीएल में खेलने का रास्ता साफ हो गया है.
इससे पहले मोहम्मद भाई और अलिश्बा ने मीडिया के सामने आकर शमी को निर्दोष बताया था.