IND vs BAN Test Series, Indian Squad: भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की वापसी हुई है. इसके अलावा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. जबकि केएल राहुल (KL Rahul) को उप-कप्तान बनाया गया है. वहीं, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को भी शामिल किया गया है.
ऋषभ पंत और केएस भरत होंगे विकेटकीपिंग विकल्प
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में ऋषभ पंत और केएस भरत को विकेटकीपर के तौर पर जगह मिली है. वहीं, एशिया कप 2022 के दौरान चोट का शिकार हुए ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा की वापसी हुई है. इस सीरीज के लिए भारत के टॉप ऑर्डर की बात करें तो रोहित शर्मा, केएल राहुल, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी होंगे.
रवीन्द्र जडेजा की हुई वापसी
भारतीय टीम में ऑलराउंडर के तौर पर रवि अश्विन के अलावा रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है. वहीं, कुलदीप यादव भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाजों की बात करें तो शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव होंगे.
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल
ये भी पढ़ें-