T20 World Cup 2024: इस साल टी20 वर्ल्ड गंवाने के बाद से ही लगातार भारतीय टीम को लेकर कई तरह की मांगें उठ रही थी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भी टीम को लेकर अलग-अलग विचार किए जा रहे थे. इसी बीच बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया है. बोर्ड की तरफ से साफ कर दिया गया है कि अगले टी20 वर्ल्ड कप (2024) के लिए इन खिलाड़ियों पूरी तरह से टीम से दूर रखा जाएगा. इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 10 विकटों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. 


ये खिलाड़ी टी20 विश्व कप (2024) की योजना पूरी तरह बाहर


बीसीसीआई ने 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को मध्य नज़र रखते हुए बड़ा फैसला किया है. बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि आर अश्विन, मोहम्मद शमी, दिनेश कार्तिक और भुवनेश्वर कुमार अगले टी20 विश्व कप की योजना से पूरी तरह बाहर हैं. इन खिलाड़ियों के अलावा टीम मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का भी नाम जोड़ा गया है. रोहित शर्मा को लेकर कहा गया कि उनसे भी आगे बढ़ रहे हैं. वहीं देखने वाली बात यह है कि इसमें विराट कोहली का नाम नहीं शामिल है. 


टी20 इंटरनेशनल में इस साल ऐसा रहा भारतीय टीम का प्रदर्शन


गौरतलब है कि भारतीय टीम ने इस साल 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने 28 मैचों में जीत दर्ज की है और 10 में टीम को हार झेलनी पड़ी है. वहीं टीम का एक मैच टाई रहा है और एक मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकला. इसमें टीम ने वेस्टइंडीज़, श्रीलंका, आयरलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज़ों में जीत दर्ज की है, लेकिन टीम ने एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में अहम मैच गंवाए हैं. एशिय कप में टीम को सुपर-4 में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. वहीं टी20 विश्व कप में टीम इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल हार गई थी. 


ये भी पढ़ें...


Watch: टीम में वापसी के लिए शिखर धवन ने कसी कमर, नेट्स में बहा रहे हैं जमकर पसीना