IPL 2023: शुक्रवार को आईपीएल ऑक्शन 2023 का आयोजन होना है. इस बार आईपीएल ऑक्शन का आयोजन कोच्चि में किया जाएगा. वहीं, इस बीच बीसीसीआई ने टीमों ने आईपीएल 2023 की संभावित तारीखों के बारे में बता दिया है. आईपीएल 2023 का आगाज 16 अप्रैल से हो सकता है. जबकि 3 मार्च 2023 से वीमेंस आईपीएल का पहला सीजन खेला जाएगा. वीमेंस आईपीएल का पहला सीजन 23 दिनों तक चलेगा. इस तरह वीमेंस आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 26 मार्च को खेला जाएगा. इस वजह से आईपीएल का 16वां सीजन 1 अप्रैल से शुरू होगा.


मेंस और वीमेंस आईपीएल के लिए शेड्यूल!


इसके अलावा मेंस और वीमेंस दोनों आईपीएल के मैच भारत में खेले जाएंगे. वीमेंस आईपीएल महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के तकरीबन एक सप्ताह बाद शुरू होगा. महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 की शुरूआत 26 फरवरी से केपटाउन में होगी. इस टूर्नामेंट के बाद वीमेंस आईपीएल का पहला सीजन खेला जाएगा. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि वीमेंस आईपीएल के पहले सीजन के सारे मैच मुंबई में खेले जाएंगे. बहरहाल, बीसीसीआई वीमेंस आईपीएल के लिए मीडिया टेंडर जारी कर चुका है.


शुक्रवार को आईपीएल 2023 ऑक्शन का होगा आयोजन


बताते चलें कि 23 दिसंबर को आईपीएल ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. यह ऑक्शन आईपीएल के 16वें सीजन के लिए आयोजित किया जा रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग की यह नीलामी कोच्चि में होगी. इसके लिए कोच्चि में लगभग सारी तैयरियां पूरी हो चुकी है. आईपीएल ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि के फाइव स्टार होटल ग्रैंड हयात के दूसरे फ्लोर पर होगा. नीलामी की यह पूरी प्रक्रिया भारतीय समयानुसार लगभग 2:30 बजे दोपहर से शुरू होगी. वहीं ऑक्शन की पूरी प्रक्रिया लगभग 7 घंटे चक चलेगी जिसमें एक घंटे का ब्रेक सभी को मिलेगा. आईपीएल ऑक्शन को फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा पर लाइव देख सकेंगे.


ये भी पढ़ें-


IPL Auction 2023: ऑक्शन में अबतक इन पांच विदेशी खिलाड़ियों पर लग चुकी है 12 करोड़ से अधिक की बोली, देखें लिस्ट


IND vs BAN Score 2nd Test LIVE: उमेश ने बांग्लादेश को दिया 7वां झटका, नुरुल हसन 6 रन बनाकर आउट