BCCI ने कर दिया साफ, पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया; जानें अब कैसे होगा ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन
ICC Champions Trophy: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अब तस्वीर लगभग साफ हो गई है. BCCI ने ICC को बता दिया है कि टीम इंडिया किसी भी सूरत में पाकिस्तान नहीं जाएगी.
![BCCI ने कर दिया साफ, पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया; जानें अब कैसे होगा ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन BCCI has made it clear Team India will not go to Pakistan Know how ICC Champions Trophy will be organized now BCCI ने कर दिया साफ, पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया; जानें अब कैसे होगा ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/10/267d02e517e6d433a4cef23fe53db2241731213231029143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC Champions Trophy 2025: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक सवाल काफी लंबे वक्त से चर्चा में था. वो सवाल था कि टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं? अब BCCI ने इसका जवाब दे दिया है. बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया किसी भी सूरत में पाकिस्तान नहीं जाएगी. ऐसे में अब सवाल यह है कि आखिर फिर चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कैसे होगा.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, "यह आईसीसी का टूर्नामेंट है और बीसीसीआई ने आईसीसी को बता दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जायेगी. यह आईसीसी पर निर्भर करेगा कि वो मेजबान देश को इसके बारे में सूचित करे और फिर टूर्नामेंट का कार्यक्रम तय करे. आमतौर पर टूर्नामेंट शुरू होने से 100 दिन पहले कार्यक्रम की घोषणा की जाती है."
अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी को ‘हाइब्रिड मॉडल’ में कराने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. यह कंफर्म हो गया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी. ऐसे में इस वैश्विक टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा.
एक अन्य रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में कराने को तैयार नहीं है. हालांकि, पाकिस्तान की इस जिद का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि आईसीसी भी भारत को पाकिस्तान जाने के लिए मजबूर नहीं कर सकता है.
2025 चैपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होना है. वहीं इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाना है. टूर्नामेंट का आगाज पाकिस्तान में होना है, लेकिन यह हाइब्रिड मॉडल से खेला जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया है.
पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि उनके बोर्ड को बीसीसीआई से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है, लेकिन मूल आयोजक होने के नाते ताजा घटनाक्रम के बारे में पाकिस्तान को सूचित करने का विशेषाधिकार आईसीसी का है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)