T20 World Cup 2022, Jasprit Bumrah: 2022 टी20 विश्व कप के शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. 16 अक्टूबर से क्रिकेट के इस महाकुंभ का आगाज़ होगा. इस बीच सभी टीमों में बदलाव के लिए ICC की डेडलाइन भी खत्म हो गई है. हालांकि, टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय यह है कि BCCI ने अब तक चोटिल जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है. 


शमी और दीपक चाहर हैं दावेदार


माना जा रहा है कि बुमराह को रिप्लेस करने में मोहम्मद शमी और दीपक चाहर सबसे बड़े दावेदार हैं. हालांकि, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक भी इस लिस्ट में शामिल हैं. 


मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए थे. ऐसे में अब उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले फिटनेस टेस्ट देना होगा. 


शमी काफी समय से नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं, जबकि दीपक चाहर मंगलवार को एनसीए पहुंचे. दरअसल दीपक चाहर को पीठ में समस्या हुई, जिसके बाद एतिहातन बीसीसीआई ने उन्हें एनसीए में रिपोर्ट करने को कहा है. दोनों खिलाड़ी आगामी वर्ल्ड कप स्क्वॉड में रिजर्व प्लेयर्स में शामिल हैं और 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे. 


टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह.


स्टैंडबाई प्लेयर्स: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर.


ये भी पढ़ें:


Ishan Kishan Record: पहले शतक से चूके ईशान किशन, लेकिन बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड; रोहित-गांगुली को पछाड़ा


Video: मिलर की लापरवाही...सिराज की चालाकी...और फिर अंपायर से बहस, रांची वनडे में दिखा यह मजेदार नजारा