IND vs NZ: सेमीफाइनल मैच में भारतीय दर्शकों ने भी बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, लाइव स्ट्रीमिंग के आंकड़े देख दंग रह जाएंगे आप
Cricket World Cup 2023: भारतीय दर्शकों ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में एक खास रिकॉर्ड बनाया है, जिसके लिए जय शाह ने भारत के फैन्स को बधाई दी है.
ICC Cricket World Cup 2023: भारत ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड को 70 रनों से हरा दिया है. अब भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए हैं, लेकिन इस मैच में एक और खास रिकॉर्ड बना है, जिसके बारे में ज्यादा चर्चाएं नहीं हो रही है. हालांकि, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस खास रिकॉर्ड की जानकारी दी है, और भारतीय क्रिकेट फैन्स का धन्यवाद किया है.
भारतीय फैन्स ने भी बनाया इतिहास
दरअसल, भारतीय दर्शकों ने सेमीफाइनल मैच के दौरान डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग व्युअरशिप का भी रिकॉर्ड बना दिया है. इस मैच के दौरान एक वक्त दर्शकों की संख्या 5.3 करोड़ तक पहुंच गई थी, जो कि क्रिकेट इतिहास में किसी भी मैच के दौरान पहली बार हुआ है. भारतीय दर्शकों के द्वारा बनाए गए इस खास रिकॉर्ड की तारीफ और बधाई देते हुए जय शाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लिखा कि, इतिहास फिर से लिखा गया है, एक नया माइलस्टोन बना! टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दहाड़ते हुए फाइनल में एंट्री की है, इसे भारतीय फैन्स ने काफी खास बना दिया है. इस बेहतरीन सेमीफाइनल मैच में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 5.3 करोड़ दर्शक मौजूद थे, जिसने एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है. यह क्रिकेट इतिहास में अभी तक का सबसे ज्यादा व्युअरशिप रिकॉर्ड है. धन्यवाद भारत.
History rewritten, creating new milestones!
— Jay Shah (@JayShah) November 16, 2023
As the dominant #TeamIndia advance to the final in roaring fashion, the Indian fans have made this win truly special. The exciting Semi final match garnered a staggering 5.3 Crore views on @DisneyPlusHS, setting a new benchmark for… https://t.co/87vt57w6xc
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हुआ मैच वाकई में काफी शानदार था. इस मैच में भारत ने शुरू से दबदबा बनाए रखा. पहले भारत ने टॉस जीता, फिर बल्लेबाजी का फैसला, रोहित की ताबड़तोड़ शुरुआत, गिल की तूफानी पारी, विराट का 50वां वनडे शतक, श्रेयस का छक्कों वाला शतक, और फिर केएल राहुल की क्लासिक फिनिशिंग ने भारतीय फैन्स को पहली पारी में ही खुश कर दिया था. उसके बाद जब गेंदबाजी की बारी आई तो मोहम्मद शमी ने अपना कमाल दिखाया, जिसके कारण भारतीय दर्शकों ने लाइव स्ट्रीमिंग का भी एक नया रिकॉर्ड बना दिया.