BCCI ने दिए संकेत, इस देश में आईपीएल का आयोजन होना तय

एबीपी न्यूज़ Updated at: 21 Jul 2020 05:42 PM (IST)

कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था. लेकिन अब इस साल आईपीएल के आयोजन की संभावना काफी बढ़ गई है.

File Photo

NEXT PREV

ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के रद्द होने की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का रास्ता साफ हो गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अगले 7 से 10 दिन में आईपीएल के आयोजन पर कोई बड़ा फैसला ले सकता है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल का आयोजन इस साल सितंबर के आखिरी हफ्ते से लेकर नवंबर के पहले हफ्ते के बीच में हो सकता है. इसके साथ ही अब इंडियन प्रीमियर लीग के यूएई में आयोजन की संभावना भी बढ़ गई है.


कोविड-19 के कारण आईपीएल को अपने तय समय पर नहीं खेला जा सका था. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा, 


आईपीएल जीसी एक सप्ताह या 10 दिनों के भीतर बैठक कर अपना फैसला लेगी. अब तक की योजना यही है कि 60 मैचों वाले पूर्ण आईपीएल का आयोजन हो. इस बात की संभावना अधिक है कि इसका आयोजन यूएई में होगा.-


पटेल का मानना है कि चूंकि आईपीएल का आयोजन मैदान पर बिना दर्शकों के होगी इसलिए देश या विदेश में आयोजन से फर्क नहीं पड़ता. आईसीसी की घोषणा से पहले ही आईपीएल से जुड़ी फ्रेंचाइजियों ने अपनी योजनाओं पर काम करना शुरू कर दिया था.


एक महीना पहले यूएई पहुंचेंगे खिलाड़ी


टीम इंडिया के खिलाडियों ने पिछले चार महीने से मैदान पर प्रैक्टिस नहीं की है, इसलिए टीमों को अपने खिलाड़ियों की तैयारी के लिए कम से कम एक महीने का वक्त चाहिए. ऐसा माना जा रहा है कि विदेशी खिलाड़ी सीधे ही यूएई में पहुंचेगें.


एक टीम के मालिक ने कहा, 


हमारे खिलाड़ियों को कम से कम तीन से चार सप्ताह के अभ्यास की आवश्यकता होगी. बीसीसीआई से तारीखों की घोषणा होने के बाद हम अपनी सभी योजनाओं को अंतिम रूप देंगे. ऐसा लग रहा है कि आईपीएल यूएई में होगा और हम इसके लिए तैयार हैं.-


आईपीएल के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी जिसमें टेस्ट खिलाड़ियों के अभ्यास का मुद्दा अहम होगा. चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी खिलाड़ी टेस्ट खेलते हैं, लेकिन आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं. ये खिलाड़ी आईपीएल के समय में अहमदाबाद के पुनर्निर्मित मोटेरा स्टेडियम में जैव-सुरक्षित वातावरण में अभ्यास कर सकते हैं.


आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में एक दिन में दो मैचों के आयोजन के अलावा मैदान पर दर्शकों के नहीं रहने से होने वाली नुकसान की भरपाई चर्चा का विषय रह सकती है.


ICC के फैसले का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया स्वागत, वर्ल्ड कप की मेजबानी अभी तय नहीं
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.