(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Cricketers Pension: BCCI ने बढ़ाई 900 पूर्व खिलाड़ियों की पेंशन, इमोशनल मोहम्मद कैफ बोले- मेरे पिता पूर्व क्रिकेटर हैं उन्हें..'
Sourav Ganguly ने कहा, जरूरी है कि हम पूर्व क्रिकेटरों का ध्यान रखें. खिलाड़ी बोर्ड के लिए जीवन रेखा की तरह हैं और बोर्ड के तौर पर यह हमारी जिम्मेदारी है कि खेल से संन्यास के बाद हम उनका ख्याल रखे.
BCCI increased pension: आईपीएल 2023-27 साइकिल के लिए मीडिया राइट्स की नीलामी से अब तब करीब 46000 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने पूर्व क्रिकेटरों (पुरुष और महिला) और पूर्व अंपायरों की मासिक पेंशन में बढ़ोतरी की घोषणा की है. प्रथम श्रेणी के खिलाड़ियों में जिन्हे पहले 15 हजार रुपये मिलते थे, उन्हें अब 30 हजार रुपये मिलेंगे.
अब इतनी पेंशन मिलेगी
वहीं 37 हजार 500 रुपये पाने वाले पूर्व टेस्ट खिलाड़ियों को अब 60 हजार रुपये और 50 हजार रुपये पेंशन वालों को 70 हजार रुपये मिलेंगे. इंटरनेशनल महिला खिलाड़ी जिन्हें अब तक 30 हजार रुपये मिलते थे उन्हें अब से 52 हजार 500 रुपये मिलेंगे. इसके अलावा 2003 से पहले संन्यास लेने और 22 हजार 500 रुपये पाने वाले प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों को पेंशन के तौर पर अब 45 हजार रुपये मिलेंगे.
क्या बोले बीसीसीआई अध्यक्ष
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि यह बेहद जरूरी है कि हम अपने पूर्व क्रिकेटरों की आर्थिक स्थिति का ध्यान रखें. खिलाड़ी बोर्ड के लिए जीवन रेखा की तरह हैं और बोर्ड के तौर पर यह हमारी जिम्मेदारी है कि खेल से संन्यास के बाद हम उनका ख्याल रखे. उन्होंने कहा अंपायर गुमनाम नायकों की तरह हैं और बीसीसीआई उनके योगदान को समझता है.
मोहम्मद कैफ हुए इमोशनल
वहीं पेंशन बढ़ोत्तरी पर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने BCCI का शुक्रिया अदा किया. कैफ ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरे पिता ने 60 प्रथम श्रेणी खेल खेले हैं और उन्होंने 3000 के करीब रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक भी जड़े हैं. पैसे नहीं होने पर भी उनकी पीढ़ी ने इस खेल को बढ़ने में मदद की. उनके योगदान को याद कर बीसीसीआई ने बड़ा दिल दिखाया है.'
Thanks BCCI, this means a lot to retired players. My father, Mohammad Tarif, is always very happy when he gets his pension. Money gives security, recognition makes you proud.@BCCI @SGanguly99 @JayShah https://t.co/BraaYW2G8q
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) June 13, 2022
एक अन्य ट्वीट में कैफ ने लिखा, 'धन्यवाद बीसीसीआई, यह रिटायार्ड खिलाड़ियों के लिए बहुत मायने रखता है. मेरे पिता, मोहम्मद तारिफ (mohammed tarif), पेंशन मिलने पर हमेशा बहुत खुश रहते हैं. पैसा सुरक्षा देता है, पहचान आपको गौरवान्वित करती है.'
ये भी पढ़ें...
IND vs SA 3rd T20: उमरान मलिक को लेकर जहीर खान ने कही बड़ी बात, बोले- टीम को 'X फैक्टर' की जरूरत
IND vs SA 3rd T20: इन 5 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नजरें