Indian Umpires Categories: BCCI ने भारतीय अंपायरों (Indian Umpires) के लिए एक नई कैटगरी A+ बनाई है. इस कैटेगरी में देश के 10 सबसे अच्छे अंपायरों को शामिल किया गया है. ICC के एलिट पैनल में शामिल अंपायर नितिन मेनन भी इस नई कैटगरी में रखे गए हैं. इस कैटेगरी के अलावा देश में अंपायरों की चार अन्य कैटेगरी भी हैं. इनमें ग्रुप-A में 20, ग्रुप-B में 60, ग्रुप-C में 46 और ग्रुप-D में 11 अंपायरों को शामिल किया गया है.


बीते गुरुवार को BCCI की काउंसिल मीटिंग के सामने इन सभी ग्रुपों की लिस्ट पेश की गई. पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर के हरिहरन, सुधीर असनानी और अमिएश साहेबा ने बीसीसीआई अंपायरर्स सब कमेटी के सदस्यों के साथ मिलकर इस लिस्ट को तैयार किया. भारतीय अंपायरों की A+ कैटेगरी में नितिन मेनन के अलावा, रोहन पंडित, निखिल पटवर्धन, सदाशिव अय्यर, उल्हास गांधे, अनिल चौधरी, मदनगोपाल जयरामन, वीरेंद्र कुमार शर्मा, आर के एन अनंतपद्माभनन और नवदीप सिंह सिद्धू को शामिल किया गया है.


BCCI के एक अधिकारी ने बताया है, 'A+ नया ग्रुप बनाया गया है. A+ और A कैटेगरी में भारत के टॉप अंपायर शामिल किए गए हैं. B और C कैटेगरी में भी अच्छे अंपायर हैं. 2021-22 सीजन में इनके प्रदर्शन को देखते हुए ग्रुप बनाए गए हैं. जब घरेलू टूर्नामेंट खेले जाएंगे तो ग्रुप के हिसाब से प्राथमिकता दी जाएगी.' बता दें कि A कैटेगरी के अंपायरों को फर्स्ट क्लास मैचों में एक दिन के लिए 40 हजार रुपये दिए जाते हैं. A+ कैटेगरी के अंपायरों की भी यही फीस रहेगी.  इसके अलावा B और C कैटेगरी के अंपायरों को एक दिन के लिए 30 हजार रुपये मिलते हैं.


यह भी पढ़ें..


Commonwealth Games: 1928 ओलंपिक की इन चार घटनाओं ने दिया था कॉमनवेल्थ गेम्स को जन्म, पढ़िए इन खेलों के शुरू होने की असल कहानी


Commonwealth Games: 1930 में पहली बार हुआ था राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन, एक क्लासरूम में सोते थे दो दर्जन खिलाड़ी