टीम इंडिया को मिलेगा नया हेड कोच? BCCI ने मांगे आवेदन, टी20 विश्व कप के बाद खत्म होगा राहुल द्रविड़ का कार्यकाल
Indian Team Head Coach: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नए हेड के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. मौजूदा वक़्त में राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच हैं.
Indian Team Head Coach Applications: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हेड कोच के लिए आवेदन मंगाए हैं. भारतीय पुरुष सीनियर टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं, जिनका कार्यकाल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज़ की मेज़बानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो जाएगा. राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया को नया हेड कोच मिल सकता है, जिसके लिए प्रकिया शुरू कर दी गई है.
बीसीसीआई ने सोमवार (13 मई) की देर रात हेड कोच के उम्मीदवारों के लिए विज्ञापन जारी किए. पद के लिए उम्मीदवार 27 मई, सोमवार को शाम 6 बजे तक अप्लाई कर सकेंगे. कोच का सिलेक्शन प्रोसेस आवेदनों की समीक्षा, उसके बाद पर्सनल इंटरव्यू और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का मूल्यांकन के ज़रिए होगा.
अप्लाई करने के लिए क्या होनी चाहिए क्वालिफिकेशन
बीसीसीआई ने हेड कोच के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए कुछ क्वालिफिकेशन और शर्तें रखी हैं और वह इस प्रकार हैं-
- कम से कम 30 टेस्ट या 50 वनडे मैच खेलने का अनुभव हो.
- फुल मेंबर टेस्ट प्लेइंग नेशन के कम से कम दो साल तक हेड कोच रहे हों.
- एसोसिएट मेंबर या आईपीएल टीम या उसके बराबर की इंटरनेशनल लीग या फर्स्ट क्लास टीम या नेशनल ए टीम के कम से कम 3 साल हेड कोच रहे हों.
- बीसीसीआई लेवल 3 या उसके बराबर का सर्टिफिकेशन होना चाहिए.
- उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए.
कब से कब तक रहेगा नए कोच का कार्यकाल?
बता दें कि टीम इंडिया के नए हेड कोच के कार्यकाल की शुरुआत 1 जुलाई, 2024 से होगी, जो 31 दिसंबर, 2027 तक रहेगा. नए हेड कोच के कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया कुल 5 आईसीसी ट्रॉफी खेलेगी, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2 साइकिल शामिल हैं.
🚨 News 🚨
— BCCI (@BCCI) May 13, 2024
The Board of Control for Cricket in India (BCCI) invites applications for the position of Head Coach (Senior Men)
Read More 🔽 #TeamIndiahttps://t.co/5GNlQwgWu0 pic.twitter.com/KY0WKXnrsK
राहुल द्रविड़ कब बने थे हेड कोच?
राहुल द्रविड़ नवंबर, 2021 में सीनियर पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बने थे. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो गया था, लेकिन बीसीसीआई ने कुछ दिनों के लिए कार्यकाल बढ़ा दिया था. राहुल द्रविड़ के साथ-साथ कोचिंग स्टाफ के बाकी सदस्यों की भा कार्यकाल बढ़ाया गया था, जिसमें बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, फील्डिंग कोच टी दिलीप और बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे शामिल हैं. जैसा कि बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने बताया था कि राहुल द्रविड़ हेड कोच की पोज़ीशन के लिए दोबारा अप्लाई कर सकते हैं.
ये भी पढे़ं...
IPL Final 2024 Ticket: खत्म हुआ फैंस का इंतज़ार, जानें कब, कहां और कैसे खरीदें आईपीएल प्लेऑफ के टिकट