BCCI Jobs: बीसीसीआई में निकली नौकरी, जानें कौन-कौन कर सकता है एप्लाई, ये रहा पूरा प्रॉसेस
BCCI Jobs: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं. बोर्ड में जनरल मैनेजर के पद पर वैंकेंसी है. इसके लिए कुछ नियम और शर्तें भी रखी गई हैं.
BCCI Jobs: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक जॉब वैकेंसी निकाली है. बोर्ड को मार्केटिंग के लिए जनरल मैनेजर की जरूरत है. बोर्ड ने इस वैकेंसी की डीटेल्स अपनी ऑफीशियल वेबसाइट पर शेयर की है. बीसीसीआई ने बताया है कि इस पद पर आने वाले अधिकारी का 5 साल का कार्यकाल होगा. बोर्ड ने यह भी बताया कि इस पद के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है. बीसीसीआई की टीम को देखें तो इस समय अध्यक्ष रोजर बिन्नी हैं. वहीं सचिव के पद पर जय शाह कार्यरत हैं.
बीसीसीआई में जनरल मैनेजर का काम मार्केंटिंग को लेकर होगा. उसे मार्केंटिंग को लेकर पूरी रणनीति बनानी होगी. उसे मार्केंटिंग के लिए कैंपेन भी तैयार कराना होगा. इसके लिए उसे कम से कम पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके साथ ही उम्र 55 साल से कम होनी चाहिए. आवेदन करने वाले के पास बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मार्स्टर्स या डिप्लोमा होना भी जरूरी है. अनुभव की बात करें तो उसके पास 15 सालों का अनुभव होना भी जरूरी है.
अगर सैलेरी की बात करें बीसीसीआई के अधिकारियों को काफी अच्छी सैलरी मिलती है. अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई के जनरल मैनेजर को 3 से 4 करोड़ रुपए सैलेरी के रूप में मिलते हैं. हालांकि इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं उपलब्ध है. बीसीसीआई के अन्य अधिकारियों की सैलेरी भी काफी मोटी होती है.
अगर आप बीसीसीआई के जनरल मैनेजर के पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए बीसीसीआई के आधिकारिक ईमेल पर रिज्यूमे भेजना होगा. इश पद के लिए 26 अगस्त 2024 तक ही आवेदन किया जा सकेगा. इसके बाद प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा.
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में श्रीलंका दौरे पर गई थी. यहां उसने टी20 सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की थी. वहीं वनडे सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. भारत-श्रीलंका का पहला वनडे टाई हो गया था. लेकिन इसके बाद श्रीलंका ने लगातार दो मैच जीते और सीरीज पर कब्जा कर लिया. उसके लिए यह जीत ऐतिहासिक रही थी.
यह भी पढ़ें : Manu Bhaker Prize Money: मेडल जीतने पर मनु भाकर पर पैसों की बारिश, खेल मंत्री ने दिया 30 लाख रुपए का चेक