Bid for Women's IPL: इस साल संभवतः मार्च से शुरू हो रहे महिला IPL (Women's IPL) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीमों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी है. BCCI ने एक प्रेस स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें टीमों को खरीदने के इच्छुक लोगों और कंपनियों से 21 जनवरी तक टेंडर भरने का निवेदन किया गया है.


प्रेस स्टेटमेंट के मुताबिक, टीमों को खरीदने में रूचि रखने वालों को 5 लाख रूपए के साथ 21 जनवरी तक नीलामी में शामिल होने के लिए आवेदन करना होगा. यह 5 लाख नॉन रिफंडेबल होंगे. बता दें कि पुरुष IPL की कुछ फ्रेंचाइजी महिला IPL की टीमें खरीदने में भी रूचि दिखा रही हैं.


पिछले साल फरवरी में तत्कालीन BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि 2023 से महिलाओं का IPL शुरू हो जाएगा. अगस्त 2022 में इसके लिए मार्च 2023 की विंडो तय की गई. महिलाओं के इस IPL को शुरू करने के लिए लगभग रोडमैप बनाया जा चुका है. माना जा रहा है कि महिला IPL में 5 से 6 टीमें हो सकती हैं.


ये IPL फ्रेंचाइजी खरीद सकती हैं टीमें
BCCI सचिव जय शाह कह चुके हैं कि वर्तमानल की कई IPL टीमें महिला IPL के लिए भी फ्रेंचाइजी खरीदने में रूचि दिखा रही हैं. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी काफी पहले ही महिला IPL की टीम खरीदने की इच्छा जाहिर कर चुकी है. मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स भी इसमें इंटरेस्ट ले रही हैं.


01 अप्रैल से शुरू होगा पुरुष आईपीएल


बता दें कि इस साल पुरुष आईपीएल 01 अप्रैल से शुरू होगा. वहीं बीसीसीआई को इसे 60 दिनों के अंदर खत्म करना होगा. हालांकि, अभी तक इसका औपचारिक एलान नहीं हुआ है. लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट में बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया है कि आईपीएल 2023 की शुरुआत 01 अप्रैल से होगी.


यह भी पढ़ें...


Sania Mirza: सुर्खियों में है सानिया मिर्जा का 'न्यू ईयर पोस्ट', तस्वीर और कैप्शन बयां कर रहे शोएब से खत्म होते रिश्ते की कहानी!


Kapil Dev: वर्ल्ड कप जीतने के सवाल पर कपिल देव की दो टूक बात, बोले- 'विराट, रोहित जैसे 2-3 खिलाड़ियों के भरोसे ही रहेंगे तो...'