Asia Cup 2023, BCCI vs PCB: एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर अब जल्द ही बड़ा फैसला सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच चल रहा गतिरोध अब लगभग खत्म हो चुका है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अन्य सभी क्रिकेट बोर्ड द्वारा हाइब्रिड मॉडल पर सहमति मिलने के बाद BCCI भी अब इस मॉडल के तहत खेलने के लिए तैयार हो गया है.


भारतीय बोर्ड ने अपनी सहमति देने से पहले एक नई शर्त भी रखी है. इसके तहत पीसीबी को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी टीम भारत भेजने के लिए लिखित आश्वासन देना होगा. इन सभी मुद्दों पर अंतिम फैसला 27 मई को होने वाली बीसीसीआई एसजीम की बैठक में लिया जाएगा. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार बीसीसीआई ने अपने रुख में अब थोड़ा नरमी दिखाई है.


पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पहले एशिया कप के आयोजन को लेकर बीसीसीआई इसे पाकिस्तान की जगह किसी अन्य स्थान पर कराने पर अडिग था. इसको लेकर पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप में अपनी टीम को नहीं भेजने का फैसला किया था. जिसके बाद अब उन्होंने अपने रुख में बदलाव किया है. पीसीबी प्रमुख नजम सेठी ने अपने बयान में कहा था कि यदि बीसीसीआई अपने रुख में बदलाव नहीं करता तो वह विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम को भारत नहीं भेंजेंगे.


बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान बोर्ड ने दी अपनी सहमति


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को हाइब्रिड मॉडल पर बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका बोर्ड की तरफ से सहमति मिल गई है. अब बीसीसीआई भी इस मॉडल के तहत अपने मुकाबले यूएई या फिर श्रीलंका में खेल सकता है. 27 मई को बीसीसीआई की  होने वाली अहमदाबाद में विशेष आम बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा. एशिया कप का आयोजन सितंबर 2023 में किया जाना है, जिसमें यह 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाना है.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023 Qualifier 1: चेपॉक पर अब तक 4 बार प्लेऑफ मुकाबले खेलने उतरी चेन्नई, जानिए कैसा रहा इन मैचों में प्रदर्शन