India Bowling Coach: पूर्व भारतीय दिग्गज गौतम गंभीर को BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. अब गंभीर 26 जुलाई से शुरू होने वाली श्रीलंका सीरीज से नए कोच का कार्यभार संभालेंगे. हेड कोच के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल भी समाप्त हो गया है. ऐसे में बीसीसीआई गंभीर की टीम भी तलाश रही है. पहले खबर आई थी कि गंभीर पूर्व तेज गेंदबाज विनय कुमार को बॉलिंग कोच बनाना चाहते हैं. हालांकि, बोर्ड ने इसे नकार दिया. अब खबर आई है कि बीसीसीआई पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान को गेंदबाजी कोच बनाना चाहती है. 


रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई का मानना है कि गेंदबाजी कोच का अधिक अनुभवी होना फायदेमंद रहेगा. इसी वजह से बोर्ड विनय कुमार को बॉलिंग कोच के रूप में लाने का इच्छुक नहीं है. बीसीसीआई का मानना है कि जहीर खान जैसे विश्व कप विजेता को लाना सही होगा. 


नए मुख्य कोच के रूप में गौतम गंभीर के चयन के बाद यह माना जा रहा था कि गंभीर को अपना सपोर्ट स्टाफ चुनने में खुली छूट दी जाएगी. पर अब ऐसा नहीं दिख रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक नायर टीम इंडिया के नए सहायक कोच होंगे. हालांकि, अभी बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि नहीं की है. 


बता दें कि राहुल द्रविड़ के साथ-साथ उनके साथी सपोर्ट स्टाफ ने भी टीम इंडिया को अलविदा कह दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज पूर्व फील्डिंग कोच टी दिलीप दोबारा अपना पद संभाल सकते हैं. हालांकि, अभी इस पर अंतिम मुहर नहीं लगी है. हालांकि, गेंदबाजी कोच चुनने को लेकर माथापच्ची जारी है. गेंदबाजी कोच की भूमिका के लिए विनय कुमार के अलावा दूसरा नाम लक्ष्मीपति बालाजी का है. 


यह भी पढ़ें-


Paris Olympics 2024: इस बार का ओलंपिक है सबसे अलग, मेडल में मिला है एफिल टावर का लोहा? नदी पर होगी ओपनिंग सेरेमनी