नए साल पर होगी टी20 वर्ल्ड कप की रिव्यू मीटिंग, रोहित-द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण से बीसीसीआई करेगी बात
T20 World Cup review meeting: बीसीसीआई 1 जनवरी, 2023 को टी20 वर्ल्ड कप की रिव्यू मीटिंग करेगी. इस मीटिंग में रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण शामिल होंगे.
T20 World Cup review meeting: टी20 वर्ल्ड कप 2022 को हुए अब एक महीने से भी ज़्यादा का वक़्त गुज़र चुका है. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकटों से करारी हार झेलनी पड़ी थी. इस हार के बाद भारती टीम से लेकर बीसीसीआई (BCCI) तक को जमकर ट्रोल किया गया था. सेमीफाइनल में इस हार के बाद से ही टीम में बदलाव की मांगें उठने लगी थीं. अब बीसीसीआई वर्ल्ड कप को लेकर रिव्यू मीटिंग के लिए तैयार है. इस मीटिंग में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के अलावा वीसीसीएस लक्ष्मण को भी शामिल किया जाएगा.
स्पोट्स तक की रिपोर्ट के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप की यह मीटिंग नए साल के दिन यानी 1 जनवरी, 2023 को मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और एनसीए (NCA) प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के साथ होगी. मीटिंग के दो दिन बाद ही भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज़ों की शुरुआत करेगी. इसमें तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. हार्दिक पांड्या टी20 टीम की कमान संभालेंगे, जबकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा वनडे टीम की अगुवाई करेंगे.
बीसीसीआई के अलग हो सकते हैं प्लान
इस रिव्यू मीटिंग में क्या चर्चा होगी, इसे लेकर तो अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन एक बात साफ तौर पर दिखाई दे रही है कि बीसीसीआई टीम में जल्द ही कई बदलाव करेगी. इसमें स्पलिट कैप्टंसी लेकर कई चीज़ें शामिल होंगी. श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज़ के बाद हार्दिक पांड्या को नियमित रूप से टी20 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है, क्योंकि इस साल अब तक हार्दिक पांड्या दो सीरीज़ों में टीम की कमान संभाल चुके हैं और तीसरी बार उन्हें फिर कप्तान बनाया गया है. हालांकि इसको लेकर अभी किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें...