BCCI ने जारी किया भारतीय खिलाड़ियों का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, इन दिग्गजों को हुआ नुकसान
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिया है. नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ियों को नुकसान हुआ है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिया है. नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ियों को नुकसान हुआ है. बीसीसीआई के नए सालाना कॉन्ट्रैक्ट में कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ग्रेड ए प्लस (A+) में हैं.
पुजारा और रहाणे को हुआ नुकसान, हार्दिक पांड्या पर भी गिरी गाज
सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को नए सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में बड़ा नुकसान हुआ है. इसके अलावा चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी डिमोट हुए हैं. रहाणे और पुजारा ग्रेड ए से अब ग्रेड बी में आ गए हैं. वहीं हार्दिक पांड्या ग्रेड ए से सी में आ गए हैं. इसके अलावा अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को टेस्ट टीम से बाहर किये जाने के बाद बीसीसीआई केंद्रीय अनुबंध में ग्रेड बी से सी में किया गया है.
BCCI चार कैटगरी में करता है खिलाड़ियों को भुगतान
भारतीय क्रिकेट बोर्ड चार कैटगरी में खिलाड़ियों को वेतन (सैलरी) का भुगतान करता है. इसमें ए प्लस (A+), ए (A), बी (B) और सी (C) ग्रेड शामिल हैं. ए प्लस वाले खिलाड़ियों को सात करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं. वहीं ए ग्रेड वालों को पांच करोड़ रुपये मिलते हैं. इसके अलावा बी ग्रेड वालों को तीन करोड़ रुपये और सी ग्रेड वालों को एक करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका, 14 करोड़ का यह खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुआ बाहर !