Jay Shah On Team India New Head Coach: भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो चुका है. बहरहाल, अब नए हेड कोच जल्द ही राहुल द्रविड़ की जगह टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे. भारतीय टीम के हेड की रेस में गौतम गंभीर और डब्ल्यू वी रमन सबसे आगे चल रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि जल्द भारतीय टीम के हेड कोच के नाम का अधिकारिक तौर पर एलान कर दिया जाएगा. लेकिन अब सवाल है कि भारत के नए हेड कोच टीम के साथ कब तक जुडे़ंगे? इस सवाल का जवाब दिया है बीसीसीआई सचिव जय शाह ने. उन्होंने बताया कि भारत के नए हेड कोच कब तक टीम के साथ जुड़ेंगे?


बीसीसीआई सचिव जय शाह ने नए कोच पर क्या कहा?


बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि जल्द ही हेड कोच और सिलेक्टर के नाम का एलान कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि तमाम इंटरव्यू और प्रक्रिया के बाद 2 नामों पर सहमति बनी है. बीसीसीआई सचिव ने कहा कि भारत के नए कोच श्रीलंका सीरीज से टीम के साथ जुड़ जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि जिम्बाव्बे दौरे पर भारतीय टीम के साथ कोच के तौर पर वीवीएस लक्ष्मण जाएंगे. दरअसल, बीसीसीआई सचिव जय शाह भारतीय टीम के जिम्बाव्बे दौरे से पहले मीडिया से बात कर रहे थे.


बताते चलें कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक था. लिहाजा, अब राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो चुका है. भारतीय टीम ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 6 रनों से हराया. इस तरह भारतीय टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी. इससे पहले महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 अपने नाम किया था. लेकिन इसके बाद तकरीबन 17 सालों तक टीम इंडिया को इंतजार करना पड़ा. आखिरकार, रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने में कामयाब रही.


ये भी पढ़ें-


इन 11 खिलाड़ियों का रहा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप... सिर्फ विराट-रोहित नहीं, ये सितारे भी अब नहीं दिखेंगे


Rohit Sharma: आपको अलविदा कहते हुए देखना... रोहित के संन्यास पर ऋतिका का इमोशनल पोस्ट