Team India New Coach: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को मिलेगा नया कोच? BCCI कर सकती है बड़ा बदलाव
Team India New Batting Coach: बीसीसीआई टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में जल्द ही बड़ा बदलाव कर सकती है. गौतम गंभीर की टीम में सितांशु कोटक को जोड़ा जा सकता है.
Team India New Batting Coach: भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ में जल्द ही बड़ा बदलाव हो सकता है. टीम इंडिया की टेस्ट में हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर के साथ-साथ पूरा स्टाफ सवालों के घेरे में है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सितांशु कोटक को बैटिंग कोच की जिम्मेदारी सौंप सकता है. सितांशु का अब तक रिकॉर्ड शानदार रहा है. वे फिलहाल इंडिया ए के हेड कोच हैं. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह जिम्मेदारी मिल सकती है.
'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक खबर के मुताबिक बीसीसीआई कोचिंग स्टाफ में बदलाव पर विचार कर रही है. बीसीसीआई सितांशु कोटक को सीनियर टीम इंडिया का बैटिंग कोच बना सकती है. गौतम गंभीर फिलहाल हेड कोच हैं. टीम इंडिया को उनके जॉइन करने के बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और गंभीर को आलोचना का शिकार होना पड़ा. बीसीसीआई ने हाल ही में रिव्यू मीटिंग रखी थी. इसमें कई अहम मुद्दों पर बात हुई.
कोटक का अब तक कैसा रहा है कोचिंग करियर -
सितांशु कोटक का क्रिकेट करियर अच्छा रहा है. वे संन्यास के बाद फुल टाइम कोच बन गए. सितांशु सौराष्ट्र के कोच रह चुके हैं. वे इसके बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी में आ गए. यहां उन्होंने बैटिंग कोच की भूमिका निभाई. बीसीसीआई ने सितांशु की मेहनत को देखते हुए उन्हें इंडिया ए का हेड कोच बना दिया. वे पिछले चार साल से इंडिया ए के साथ हैं. सितांशु ने हेड कोच बनने के बाद बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. वे आईपीएल टीम गुजरात लायंस के 2017 में असिस्टेंट कोच भी रह चुके हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले मिल सकती है जिम्मेदारी -
रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई सितांशु के नाम पर गंभीरता से विचार कर रही है. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले बैटिंग कोच की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. लेकिन अभी तक इस पर आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. भारत के मौजूदा कोचिंग स्टाफ को देखें तो गंभीर हेड कोच हैं. वहीं रेयान डोशेट और अभिषेक नायर असिस्टेंट कोच हैं. जबकि मोर्ने मोर्कल बॉलिंग कोच हैं.
यह भी पढ़ें : Virat Kohli Anushka Alibaug: कोहली-अनुष्का के अलीबाग वाले बंग्ले में होगी पूजा, जानें कौन-कौन हैं पड़ोसी