BCCI New Secretary: जय शाह को आईसीसी का नया चेयरमैन चुना गया. उन्होंने दिसंबर 2024 में पद संभाला. जय शाह के जाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में उनकी जगह खाली हो गई. जय शाह के आईसीसी में जाने के बाद देवजीत सैकिया को सचिव पद की जिम्मेदारी मिल सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक वे इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. सैकिया फिलहाल अंतरिम सचिव पद पर हैं. वहीं प्रभतेज सिंह भाटिया को कोषाध्यक्ष चुना जा सकता है.
दरअसल जय शाह के जाने के बाद सैकिया अंतरिम सचिव चुने गए. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रहे हैं. सैकिया असम से आते हैं. वे असम की ओर से सीके नायडू ट्रॉफी में खेल चुके हैं. इसके साथ-साथ सौरव गांगुली की टीम का हिस्सा भी रहे हैं. गांगुली और सैकिया ईस्ट जोन के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने 1991 में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था. अब सैकिया बोर्ड में है. उन्हें 2019 में बीसीसीआई का संयुक्त सचिव भी चुना जा चुका है.
सैकिया के साथ-साथ बीसीसीआई सचिव पद के लिए गुजरात के अनिल पटेल का नाम भी चर्चा में रह चुका है. वहीं इस लिस्ट में रोहन जेटली का नाम भी शामिल है. लेकिन रोहन डीडीसीए अध्यक्ष पद पर हैं. लिहाजा वे बीसीसीआई में एंट्री नहीं लेंगे. अगर कोषाध्यक्ष पद की बात करें तो प्रभतेज सिंह भाटिया को जिम्मेदारी मिल सकती है. वे छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ का हिस्सा हैं.
बता दें कि इस समय बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी हैं. वहीं अजित अगरकर मेंस क्रिकेट टीम की सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन हैं. जय शाह सचिव थे. लेकिन वे अब आईसीसी में जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. लिहाजा उनकी जगह खाली हो गई. टीम इंडिया की बात करें तो वह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच शुक्रवार से खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : Team India New Captain: कुछ ही घंटे में भारत की अग्नि परीक्षा, कप्तानी के मामले में नया मोड़, RCB क्या शेयर किया?