IPL 2025 Retention Rules: आज बीसीसीआई आईपीएल रिटेनशन पॉलिसी नियमों (BCCI IPL Retention Policy) को जारी कर सकती है. अब तक आईपीएल रिटेनशन पॉलिसी नियमों को लेकर लगातार कयास लग रहे हैं, लेकिन आज बीसीसीआई (BCCI) तमाम जरूरी नियमों और दिशा-निर्देशों को जारी कर सकती है. इससे पहले आईपीएल टीमों के मालिक 31 जुलाई को मिले थे. इस दौरान आईपीएल मालिकों के बीच रिटेनशन पॉलिसी नियमों पर बात हुई. साथ ही टीम मालिकों ने रिटेनशन पॉलिसी नियमों पर अपनी-अपनी बात रखी.


आईपीएल रिटेनशन पॉलिसी के संभावित नियम...


इसके बाद बीसीसीआई ने फैसला कि आईपीएल रिटेनशन पॉलिसी नियमों को सितंबर माह के आखिरी दिनों में जारी कर दिया जाएगा. बीसीसीआई की वार्षिक बैठक 29 सितंबर को प्रस्तावित है. लेकिन आज बीसीसीआई आईपीएल रिटेनशन पॉलिसी नियमों को जारी कर देगी. वहीं, आईपीएल ऑक्शन 2025 का आयोजन नवंबर या फिर दिसंबर महीने में होगा. ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल टीमें कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेगी. जिसमें भारतीय खिलाड़ी 3 होंगे, जबकि 2 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे.


अनकैप्ड प्लेयर्स और आरटीएम पर क्या है बीसीसीआई का रूख?


हालांकि, अनकैप्ड खिलाड़ियों (Uncapped Players) के लिए क्या नियम होंगे, अब तक यह साफ नहीं हो सका है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि रिटेन खिलाड़ियों में 2 अनकैप्ड प्लेयर्स होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई आरटीएम (RTM) पर आखिरी फैसला नहीं ले सका है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अगर टीमों को 4-5 खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति होगी तो फिर आरटीएम की वापसी संभव नहीं है. इससे पहले आरटीएम आखिरी बार आईपीएल ऑक्शन 2018 में था, लेकिन इसके बाद आरटीएम को हटा दिया गया. बहरहाल, आरटीएम पर बीसीसीआई (BCCI) जल्द बड़ा फैसला ले सकती है.


ये भी पढ़ें-


चुनाव प्रचार के बीच बड़ी मुश्किल में फंसी विनेश फोगाट, NADA ने नोटिस जारी कर 14 दिन के भीतर मांगा जवाब


IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स का मिशन टैलेंट हंट शुरू, राहुल द्रविड़ भी रहे मौजूद