IND vs BAN 2nd Test Squad: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा. जबकि दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा. वहीं, इस टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमें टी20 सीरीज में आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. बहरहाल, चेन्नई टेस्ट के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नामों का एलान कर दिया गया है. लेकिन दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का एलान कब होगा?


बहरहाल, इस वक्त भारतीय टीम के एलान से संबंधित बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई चयन समिति बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के साथ-साथ टी20 सीरीज और ईरानी कप के लिए टीम का एलान करेगी. ऐसा माना जा रहा है कि चेन्नई टेस्ट के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नामों का एलान कर दिया जाएगा. इसके साथ ही ईरानी कप के लिए स्क्वॉड का एलान किया जाएगा. वहीं, भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के लिए स्क्वॉड का एलान बाद में किया जाएगा.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर युवा खिलाड़ियों की बेंच स्ट्रेंथ तैयार करना चाहते हैं. इस वजह से वह चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को आजमाया जाए. भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले 10 टेस्ट खेलेगी. भारतीय टीम मैनेजमेंट चाहती है कि वर्कलोड कम करने के लिए खिलाड़ियों को रोटेड किया जाए. बताते चलें कि भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद दोनों टीमें 3 टी20 मैचों में आमने-सामने होगी. जबकि इस सीरीज के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. इस साल के आखिर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी.


ये भी पढ़ें-


IND vs BAN: चेन्नई टेस्ट से पहले बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने भरी हुंकार, कहा- हम भारत को हराएंगे


MS Dhoni: 'वह नॉन वेज खाता था, लेकिन मेरे लिए 1 महीने तक वेज खाया', धोनी के रूममेट ने बताया 20 साल पुराना किस्सा