BCCI IPL Retentions Rule: आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले टीमें कितने प्लेयर्स को रिटेन कर पाएंगी? क्या मेगा ऑक्शन में टीमों के पास राइट टू मैच कार्ड (RTM) का ऑप्शन होगा? इन सवालों पर लगातार कयासों का दौर जारी है, लेकिन अब इससे जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है. आईपीएल टीमें मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) से पहले 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी. इसके अलावा ऑक्शन के दौरान 1 राइट टू मैच कार्ड होगा. हालांकि, अब तक अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि टीमें 5 प्लेयर्स को रिटेन कर सकेंगी. साथ ही राइट टू मैच कार्ड का विकल्प होगा.
पीटीआई के मुताबिक, बीसीसीआई ने आईपीएल मेगा ऑक्शन और राइट टू मैच कार्ड पर आखिरी फैसला कर लिया है. आईपीएल टीमों के पास 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प होगा. इसके अलावा मेगा ऑक्शन के दौरान अपने किसी 1 खिलाड़ी को राइट टू मैच कार्ड के जरिए शामिल किया जा सकेगा. ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई जल्द ही अधिकारिक अधिकारिक एलान कर सकती है. हालांकि, अब तक इस पर संशय की स्थिति बनी हुई है, लेकिन बीसीसीआई जल्द संस्पेश खत्म कर सकती है.
ऐसा माना जा रहा है कि नवंबर-दिसंबर में आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन हो सकता है. अगर बीसीसीआई आईपीएल टीमों को 5 खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति देती है तो फिर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों को फायदा हो सकता है, क्योंकि इन टीमों के पास बड़े-बड़े खिलाड़ी हैं, लेकिन अगर कम खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिली तो कई बड़े खिलाड़ियों को ऑक्शन में जाना पड़ सकता है. उदाहरण के तौर पर मुंबई इंडियंस के पास रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं. अगर बीसीसीआई 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति देती है तो फिर इनमें से कई खिलाड़ी ऑक्शन में नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मोहम्मद शमी को नहीं मिलेगी जगह! इस खिलाड़ी की चमकेगी किस्मत?