BCCI New Selection Committee: नई चयन समिति के लिए बीसीसीआई ने मांगे आवेदन, जानें क्या है जरूरी नियम एवं शर्ते
BCCI: बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ता (National Selector) पद के लिए आवेदन मांगे हैं. साथ ही इसके लिए जरूरी नियम एवं शर्ते बताई हैं.
BCCI National Selector: शुक्रवार को बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ता (National Selector) पद के लिए आवेदन मांगे. दरअसल, इससे पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अगुवाई वाली चयन समिति का कार्यकाल खत्म हो गया. जिसके बाद बीसीसीआई ने इस पद के लिए आवेदन मांगे हैं. बीसीसीआई 5 चयनकर्ताओं को चुनेगी, सभी के लिए अधिकतम उम्र सीमा 60 साल तय की गई है. वहीं, बीसीसीआई ने जो प्रेस रिलीज जारी किया है, उसके मुताबिक चयनकर्ताओं के लिए 8 शर्ते तय की गई हैं.
उम्मीदवार के लिए जरूरी नियम एवं शर्तें-
बीसीसीआई ने जो शर्त की है, उसके अनुसार इस पद के लिए वहीं दावेदार होंगे जो कम से कम 7 टेस्ट मैच, या फिर 30 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हों. इसके अलावा ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने 20 फर्स्ट क्लास मैच और 10 वनडे मैच खेले हैं, वह भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं, एक जरूरी शर्त ये भी है कि आवेदनकर्ता कम से कम 5 साल पहले क्रिकेट से रिटायर हो चुके हों. बीसीसीआई के प्रेस रिलीज के मुताबिक, इस पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर है.
बीसीसीआई द्वारा तय की अन्य शर्ते-
1- बेहतर टीम का चयन करना, साथ ही पारदर्शिता होनी चाहिए.
2- जब जरूरत हो टीम मीटिंग के लिए उपलब्ध रहना.
3- मजबूत बेंच स्ट्रेंथ बनाना
4- इंटरनेशनल और डोमेस्टिक मैच देखने जाना होगा.
5- हर 15 दिन में बीसीसीआई के अपेक्स काउंसिल को टीम के प्रदर्शन पर रिपोर्ट देना.
6- टीम चयन के बाद मीडिया को संबोधित करना, या फिर बीसीसीआई जब कहें प्रेस रिलीज करना.
7- तीनों फॉर्मेट के लिए कप्तान की नियुक्ति करना.
8- बीसीसीआई के नियमों और शर्तों का पालन करना.
ये भी पढ़ें-