Team India’s World Cup squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी20 विश्व कप टीम में एक बदलाव किया है. अक्षर पटेल की जगह टीम में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की टीम में एंट्री हुई है. शार्दुल पहले 15 सदस्यीय टीम में नहीं थे. उन्हें स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ जोड़ा गया था. लेकिन अब बीसीसीआई ने शार्दुल ठाकुर को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है और अक्षर पटेल स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर टीम में रहेंगे.


बता दें कि 2021 टी20 विश्व कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी. लेकिन टीम इंडिया अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने टीम प्रबंधन से चर्चा के बाद शार्दुल ठाकुर को मुख्य टीम में शामिल किया है. 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा रहे ऑलराउंडर अक्षर पटेल अब स्टैंड-बाय खिलाड़ियों की लिस्ट में होंगे.


आईपीएल 2021 में शानदार रहा है शार्दुल का प्रदर्शन


बता दें कि शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल 2021 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में पहुंचाने में शार्दुल का अहम योगदान रहा है. आईपीएल 2021 के 15 मैचों में शार्दुल ने 18 विकेट लिए हैं.


ICC टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन , शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी. 


स्टैंड-बाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और अक्षर पटेल.