BCCI Home Grounds Afghanistan Cricket Team: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को जब भी जरूरत पड़ी है, तब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उसकी मदद के लिए तत्पर रहा है. अब अफगान टीम सितंबर महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलेगी. एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच ग्रेटर नोएडा में स्थित शहीद विजय सिंह पथिक कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा. BCCI ने ग्रेटर नोएडा, कानपुर और लखनऊ को अफगानिस्तान टीम के लिए होम ग्राउंड घोषित करने की खबर सामने आई है.


टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार BCCI के एक सूत्र ने बताया है कि साल 2021 में जब अफगानिस्तान में तालिबान राज शुरू हुआ, तब बीसीसीआई ऐसा पहला क्रिकेट बोर्ड था जिसने अफगान टीम को सपोर्ट किया था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अफगानिस्तान टीम को ग्रेटर नोएडा, कानपुर और लखनऊ के रूप में तीन होम ग्राउंड देने की घोषणा जल्द कर सकती है. तालिबान राज शुरू होने के 4 साल बाद आखिरकार BCCI ने भारत में अफगानिस्तान के मैच करवाने की अनुमति दी है.


ऑस्ट्रेलिया तीन बार खेलने से कर चुका है इनकार


यह भी गौर करने वाली बात है कि तालिबान सरकार आने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 3 बार अफगानिस्तान से खेलने से इनकार कर चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने तालिबान की उस नीति के खिलाफ आवाज उठाने के लिए ऐसा किया है, जो महिलाओं को खेलों में भाग लेने से रोकती है. मगर ऑस्ट्रेलिया के पड़ोसी देश, न्यूजीलैंड ने फिलहाल इस मुद्दे को किनारे रखते हुए अफगानिस्तान के साथ खेलने के लिए हामी भर दी है.


बता दें कि इससे पहले अफगानिस्तान टीम बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलने वाली थी, जिसका आयोजन भारत में ही होना था. मगर उस समय उत्तर भारत में भयंकर गर्मी के कारण उस सीरीज को आगे के लिए स्थगित कर दिया गया था. इस दौरे पर अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैच और अन्य व्हाइट बॉल मैच खेले जाने थे.


यह भी पढ़ें:


BUDGET 2024: 'बिहार में हो ओलंपिक...', बजट सत्र में उठी बड़ी मांग; ओलंपिक्स की मेजबानी बनेगी मुद्दा!