Anil Kumble दोबारा बन सकते हैं Team India के मुख्य कोच, Laxman का नाम भी रेस में शामिल
टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल नवंबर में खत्म होने जा रहा है. नए कोच की रेस में अनिल कुंबले का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है.
टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को नया कोच मिलने जा रहा है. टीम इंडिया के कोच पद पर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले की वापसी होने की संभावना काफी बढ़ गई है. सौरव गांगुली की अगुवाई वाली बीसीसीआई अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण को टी20 विश्व कप के बाद रवि शास्त्री के कार्यकाल पूरा कर लेने पर मुख्य कोच पद के लिए आवेदन करने को कह सकती है.
कुंबले 2016-17 के बीच एक साल के लिए भारतीय टीम के कोच थे. उस समय सचिन तेंदुलकर, लक्ष्मण और गांगुली की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समति ने उन्हें शास्त्री की जगह नियुक्त किया था. कप्तान विराट कोहली के साथ मतभेद के कारण कुंबले ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हारने के बाद अपना इस्तीफा दे दिया था.
अनिल कुंबले हालांकि कोच बनने के लिए राजी होंगे या नहीं इस पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. नाम न जाहिर करने की शर्त पर बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया, ''अनिल कुंबले के बाहर निकलने के प्रकरण में सुधार की आवश्यकता है. जिस तरह से सीओए ने कोहली के दबाव में आकर उन्हें हटाया वह सही उदाहरण नहीं था. हालांकि, यह इस बात पर भी निर्भर है कि क्या कुंबले और लक्ष्मण कोच के लिए आवेदन करने पर राजी होंगे.''
विराट के साथ हुआ था मतभेद
बता दें कि टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म होने जा रहा है. बीसीसीआई रवि शास्त्री का कॉन्ट्रैक्ट दक्षिण अफ्रीका दौरे तक बढ़ाना चाहता था, लेकिन उन्होंने कोच बने रहने से इंकार कर दिया है. बीसीसीआई को अब टी20 वर्ल्ड कप के बाद नए कोच की जरूरत है.
अनिल कुंबले फिलहाल आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के कोच हैं. 2017 में अनिल कुंबले ने अपने इस्तीफे में लिखा था कि कप्तान विराट कोहली को उनके काम करने का तरीका पसंद नहीं है. अनिल कुंबले को हालांकि टीम इंडिया को दोबारा कोच बनने के लिए पंजाब किंग्स से अलग होना होगा.
IPL 2021: यूएई में टीम कैंप के साथ जुड़े Suryakumar Yadav, कहा- आगे आने वाली चुनौती के लिए टीम तैयार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)