Gautam Gambhir Support Staff: कुछ दिन पहले ही कुछ BCCI अधिकारियों की मौजूदगी में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर की मीटिंग हुई थी. एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार इसी बैठक में भारतीय टीम को नया बैटिंग कोच देने पर विचार किया गया. हेड कोच के अलावा टीम इंडिया के पास अभी अभिषेक नायर और रायन टेन डोइशे के रूप में 2 सहायक कोच हैं. वहीं मोर्ने मोर्केल बॉलिंग कोच बने हुए हैं, लेकिन टीम के पास कोई बल्लेबाजी कोच नहीं है.


क्रिकबज की एक रिपोर्ट अनुसार BCCI अधिकारी और टीम मैनेजमेंट के बीच हुई चर्चा के बाद टीम इंडिया की बैटिंग को मजबूती देने के लिए एक बल्लेबाजी कोच की नियुक्ति की जा सकती है. यह फैसला ऐसे समय में लिया जा सकता है जब विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी समेत कई प्लेयर्स खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. रिपोर्ट अनुसार इस पद के लिए कई नामों पर विचार हो चुका है, लेकिन अब तक किसी नाम पर मुहर नहीं लगी है.


हाल ही में खुलासा हुआ था कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-3 से हार के बाद BCCI ने अभिषेक नायर और रायन टेन डोइशे पर करीब से नजर बनाई हुई है. बताया गया कि विशेष रूप से अभिषेक नायर पर गाज गिर सकती है और रिपोर्ट अनुसार खिलाड़ियों से पूछा गया है कि नायर का टीम में कितना योगदान है? उसी तरह रायन पर भी कड़ा एक्शन लिया जाना संभव है. उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अनुभव के कारण उनकी काबिलियत पर सवाल उठ रहे हैं कि वो कैसे कम अनुभव के बावजूद अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सुधारने में मददगार रह सकते हैं? बता दें कि रायन नीदरलैंड्स के लिए खेले और अपने इंटरनेशनल करियर में सिर्फ 57 मैच खेले थे.


यह भी पढ़ें:


क्या समय रहते ठीक हो जाएंगे Jasprit Bumrah? नए खुलासे ने सबको चौंकाया; चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर बड़ा अपडेट