BCCI वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खिलाड़ियों से करेगा बात, फिटनेस चार्ट को लेकर होगी चर्चा
Coronavirus: बीसीसीआई का मानना है कि लंबे ब्रेक की वजह से खिलाड़ियों की फिटनेस का लेवल गिर सकता है. इसलिए बीसीसीआई ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का फैसला किया है.
Coronavirus: लॉकडाउन के दौरान भारत के ज्यादातर क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर प्रैक्टिस के वीडियो शेयर कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेटर्स की कोशिश है कि वह लॉकडाउन में भी अपने आप को पूरी तरह से फिट रखें. हालाांकि लॉकडाउन बढ़ने की संभावना के चलते बीसीसीआई खिलाड़ियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फिटनेस से जुड़ी हुई चर्चा कर सकती है.
मार्च की शुरुआत से ही भारतीय खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया है. भारतीय खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया था, लेकिन सीरीज के रद्द होने के बाद से क्रिकेटर्स अपने घर पर ही है. इस बात को करीब एक महीना होने का है.
क्रिकेटर्स अपने आप को फिट रखने के लिए अपना बेस्ट कर रहे हैं, लेकिन यह काफी नहीं है. बीसीसीआई के एक सोर्स ने कहा, ''हम क्रिकेटर्स, कोच, सपोर्ट स्टॉफ के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का विचार कर रहे हैं. हमारी कोशिश लॉकडाउन बढ़ने की स्थिति में भी खिलाड़ियों को फिट रखने की है.''
सोर्स ने आगे कहा, ''बल्ले और गेंद के साथ प्रैक्टिस के साथ प्रैक्टिस करना एक अलग मामला है, उसे एक्स्ट्रा प्रैक्टिस सेशन के साथ बैलेंस किया जा सकता है. पर इन समय में फिटनेस के लेवल को बनाए रखना एक बड़ा चैलेंज है. इसलिए हम लॉकडाउन बढ़ने की संभावना को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का प्लान बना रहे हैं.''
बीसीसीआई के अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड भी अपने खिलाड़ियों को फिट बनाए रखने की कोशिशों में लगा हुआ है. सभी क्रिकेट बोर्ड की कोशिश है कि मुश्किल समय के गुजर जाने के बाद खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट का प्रेशर आसानी से झेल पाएं.
IPL 2020: आईपीएल 13 का आयोजन जुलाई में हो सकता है, सामने आई है यह बड़ी जानकारी