BCCI Media Rights: मीडिया राइट्स के लिए तीन दावेदार, इनके बीच देखने को मिलेगी दिलचस्प जंग
BCCI: बीसीसीआई मीडिया राइट्स के लिए 31 अगस्त के दिन ऑक्शन होना है. बीसीसीआई मीडिया राइट्स के लिए डिज्नी स्टार के अलावा सोनी स्पोर्ट्स और वॉयकाम-18 ने दिलचस्पी दिखाई है.
BCCI Media Rights: बीसीसीआई मीडिया राइट्स में त्रिकोणीय जंग देखने को मिलेगी. दरअसल, बीसीसीआई मीडिया राइट्स के लिए डिज्नी स्टार के अलावा सोनी स्पोर्ट्स और वॉयकाम-18 ने दिलचस्पी दिखाई है. वहीं, बीसीसीआई मीडिया राइट्स के लिए 31 अगस्त के दिन ऑक्शन होना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Zee और फैनकोड ऑक्शन में शामिल नहीं होगी. इसके अलावा गूगल और अमेजन के ऑक्शन में शामिल होने की बातें सामने आ रही थी, लेकिन अब साफ हो गया है कि दोनों मल्टीनेशनल कंपनियां ऑक्शन में शामिल नहीं होगी.
इनके बीच ऑक्शन में होगी लड़ाई!
अब इस तरह डिज्नी स्टार के अलावा सोनी स्पोर्ट्स और वॉयकाम-18 के बीच ऑक्शन में जंग देखने को मिलेगी. दरअसल, इस बार बीसीसीआई टेलीविजन औक डिजिटल राइट्स के लिए एक ही ऑक्शन करवाने का फैसला किया है. ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई मीडिया राइट्स के लिए 2 चिर-प्रतिद्वंदी स्टार स्पोर्टस नेटवर्क और सोनी नेटवर्क के बीच मजेदार लड़ाई देखने को मिलेगी. जबकि इस बार वॉयकाम-18 भी कोई कोर-कसर छोड़ने के मूड में नहीं है.
जब आईपीएल राइट्स के लिए भिड़े थे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और वॉयकाम-18...
गौरतलब है कि इससे पहले आईपीएल मीडिया राइट्स के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और वॉयकाम-18 के बीच मजेदार लड़ाई देखने को मिली थी. हालांकि, वॉयकाम-18 डिजिटल राइट्स अपने नाम करने में कामयाब रही. जबकि स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने टेलीविजन राइट्स का ऑक्शन जीता. इस तरह स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और वॉयकाम-18 पहले से ही बीसीसीआई के मीडिया पार्टनर्स हैं. हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 31 अगस्त को बाजी किसके हाथ लगती है? फिलहाल, आईपीएल टेलीविजन राइट्स स्टार स्पोर्टस नेटवर्क के पास है. जबकि आईपीएल के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होती है.
ये भी पढ़ें-