BCCI हुआ मालामाल, स्टार इंडिया ने भारतीय क्रिकेट के लिए लगाई 6138 करोड़ की रिकॉर्ड बोली
अगले पांच साल के आईपीएल के लिए 16,347.5 करोड़ रुपये की बोली लगाने के बाद स्टार इंडिया ने भारतीय क्रिकेट के लिए एक बार फिर रिकॉर्ड बोली लगाई है. 2018 से 2023 तक भारत में होने वाली सीरीज के लिए स्टार इंडिया ने 6138.1 करोड़ की बोली लगा कर मीडिया राइट्स खरीद लिए हैं. स्टार इंडिया के पास इस वक्त विश्व क्रिकेट के दो बड़े मीडिया राइट्स हैं.
अगले पांच साल के आईपीएल के लिए 16,347.5 करोड़ रुपये की बोली लगाने के बाद स्टार इंडिया ने भारतीय क्रिकेट के लिए एक बार फिर रिकॉर्ड बोली लगाई है. 2018 से 2023 तक भारत में होने वाली सीरीज के लिए स्टार इंडिया ने 6138.1 करोड़ की बोली लगा कर मीडिया राइट्स खरीद लिए हैं. स्टार इंडिया के पास इस वक्त विश्व क्रिकेट के दो बड़े मीडिया राइट्स हैं.
बीसीसीआई ने पहली बार ई-ऑक्शन का सहारा लिया जिसमें स्टार इंडिया के अलावा,सोनी और जियो भी शामिल थी. मंगलवार को शुरू हुआ ये ऑक्शन तीन दिन बाद खत्म हुआ. पहले दिन का ऑक्शन 4442 करोड़ रुपये पर खत्म हुआ था. जबकि दूसरे दिन तक 6032.5 करोड़ की बोली लगी थी.
ऑक्शन के तीसरे दिन बिड के लिए आधे घंटे की समय सीमा दी गई थी. जबकि पहले दो दिन 1-1 घंटे की थी. स्टार की ये नई बोली 2012 से 2018 की पुरानी बोली से 59 प्रतिशत अधिक है. पिछली बार 2012 में स्टार टीवी ने 3851 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अधिकार हासिल किए थे. नए मीडिया राइट्स की शुरुआत 15 अप्रैल से होगी जो 31 मार्च 2023 को खत्म होगी.
इन राइट्स में भारत के पुरुष और महिला टीम के घरेलू मुकाबले भी शामिल हैं. बीसीसीआई ने मीडिया राइट्स के तीन अलग-अलग कैटोगरी बनाई थी जिसमें भारत और विश्व के टीवी राइट्स, इंडियन सबकॉन्टिनेंट के डीजिटल राइट्स और ग्लोवल राइट्स शामिल थे. स्टार के पास हॉट स्टार के रूप में पहले ही डीजिटल प्लैटफॉर्म मौजूद है.
अगले पांच साल तक भारत अपने घर में 102 मैच खेलेगी इस हिसाब से बीसीसीआई को हर मैच के तकरीबन 60 करोड़ रुपये मिलेंगे. अंतरराष्ट्रीय मैचों की औसत रकम आईपीएल की औसत रकम से ज्यादा है. इस दौरान 2018 से लेकर 2022 तक आईपीएल के एक मैच के लिए स्टार इंडिया को औसतन 54.5 करोड़ रुपये (8.4 मिलियन डॉलर) देने होंगे.
आपको बता दें कि इससे पहले स्टार ने 1.9 बिलियन डॉलर में आईसीसी के 8 साल (2015-2023) के मीडिया राइट्स खरीदे हैं. 2023 का विश्व कप भी भारत में ही प्रस्तावित है.