IPL 2025 Auction: कल मुंबई में BCCI की टीम मालिकों के साथ मीटिंग, खत्म होगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम? जानें और क्या होगा
BCCI Meeting IPL Owners: बीसीसीआई और आईपीएल टीम के मालिकों की मीटिंग में एक या दो नहीं बल्कि कई अहम मुद्दों पर चर्चा संभव है. इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर गहन चर्चा हो सकती है.
![IPL 2025 Auction: कल मुंबई में BCCI की टीम मालिकों के साथ मीटिंग, खत्म होगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम? जानें और क्या होगा bcci meet ipl owners 31 july mumbai ipl 2025 auction purse impact player rule retention among 5 discussing points IPL 2025 Auction: कल मुंबई में BCCI की टीम मालिकों के साथ मीटिंग, खत्म होगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम? जानें और क्या होगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/30/386f7c40d859cf79a9c9949c944fd3601722346762955975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BCCI Meeting IPL Owners Impact Player Rule: बीसीसीआई और आईपीएल टीमों के मालिकों के बीच 31 जुलाई को मुंबई में अहम मीटिंग होने वाली है. इस मीटिंग में मेगा ऑक्शन, रिटेंशन रूल समेत कई विषयों पर चर्चा संभव है. अब क्रिकबज की एक रिपोर्ट अनुसार BCCI, IPL टीमों के मालिकों के साथ इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर भी चर्चा कर सकती है. यह वही इम्पैक्ट प्लेयर रूल है, जिसे लेकर क्रिकेट जगत 2 गुटों में बंट गया था. बता दें कि यह मीटिंग बुधवार शाम 7:30 बजे होगी.
इम्पैक्ट प्लेयर रूल को लेकर जटिल बनी है स्थिति
इम्पैक्ट प्लेयर रूल को IPL 2023 में लागू किया गया था, लेकिन विशेष रूप से यह 2024 में चर्चा का विषय बना था. फैंस से लेकर टीमों के कई कोच भी इसके विरोध में दिखे थे, लेकिन BCCI पर दबाव यह है कि इंडियन प्रीमियर लीग का ब्रॉडकास्टर इम्पैक्ट प्लेयर रूल को जारी रखने के पक्ष में है. ब्रॉडकास्टर की ओर से दबाव इसलिए भी होगा क्योंकि ब्रॉडकास्टिंग राइट्स 48 हजार करोड़ में बिके थे. बोर्ड भी इस विषय पर कुछ स्पष्ट रुख नहीं अपना पा रहा है, लेकिन IPL 2024 में मुद्दा उठाया गया था कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल के कारण ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है और यही 31 जुलाई की मीटिंग में चर्चा का बड़ा विषय हो सकता है.
सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर हो सकता है बड़ा फैसला
बता दें कि सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 2 साल पहले इम्पैक्ट प्लेयर रूल का परीक्षण किया था. ऐसे संकेत हैं इस लीग से इम्पैक्ट प्लेयर रूल को हटाया जा सकता है, लेकिन इस विषय पर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अगले कुछ दिनों के भीतर इस विषय पर बड़ा फैसला सुनाया जा सकता है.
किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
मीटिंग में पहला मुद्दा IPL 2025 मेगा ऑक्शन के संबंध में उठाया जा सकता है. इसमें रिटेंशन रूल्स, राइट टू मैच के अलावा टीम के पर्स और खिलाड़ियों को ट्रेड करने का विषय भी उठाया जा सकता है. इम्पैक्ट प्लेयर रूल और विदेशी खिलाड़ियों पर भी चर्चा संभव है. IPL के गेमिंग राइट्स, मर्चेंडाइज़ और इंडियन प्रीमियर लीग के अन्य बिजनेस से जुड़े फैसलों पर भी बातचीत की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ें:
Watch: हार्दिक पांड्या ने बेटे अगस्त्य के बर्थडे पर किया इमोशनल पोस्ट, देखें वायरल वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)