नई दिल्ली: BCCI और नई क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) की मंगलवार को पहली आधिकारिक बैठक होगी. इस बैठक में चयनकर्ताओं के दो खाली पड़े पदों की भर्ती के लिए चर्चा हो सकती है. हालांकि अब तक चयनकर्ताओं के खाली पड़े दो पदों के लिए कब इंटरव्यू किए जाने है इसकी तारीख तय नहीं की गई है.
सीएसी के सदस्य मदनलाल ने कहा कि बैठक बुलाई गई है और सीएसी की 31 जनवरी को हुई नियुक्ति के बाद ऐसा पहली बार होगा कि उनकी, आर.पी. सिंह और सुलक्षण नाइक की तिगड़ी बोर्ड के साथ औपचारिक बैठक करेगी. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि चयनकर्ताओं के इंटरव्यू इस बैठक में नहीं होंगे.
मदन लाल ने कहा, "हां, मुझे बीसीसीआई से फोन आया था और कल हमारी पहली औपचारिक बैठक हो रही है, लेकिन हम खाली पड़े चयनकर्ताओं के स्थान के लिए इंटरव्यू नहीं लेंगे. जाकर देखते हैं कि हमारी बैठक में क्या बातें होती हैं. मुझे अध्यक्ष सौरव गांगुली से मिलने की उम्मीद है."
मुख्य चयनकर्ता एमएसके. प्रसाद और गगन खोड़ा का कार्यकाल समाप्त हो गया और इन्हीं दोनों के रिक्त स्थानों की पूर्ति की जानी है. इससे पहले गांगुली ने फरवरी में कहा था कि इस (फरवरी) के अंत तक दो नए चयनकर्ताओं का चुनाव हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
एमएसके प्रसाद की अगुवाई में हो सकता है चयन
न्यूजीलैंड दौरे से वापसी करने के बाद टीम इंडिया को 12 मार्च से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. चूंकि तब तक बीसीसीआई के दो नए सिलेक्टर्स की नियुक्ति की संभावना नहीं है. इसलिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए एमएसके प्रसाद की अगुवाई में ही टीम का चयन हो सकता है.
IND Vs SA: धवन की हो सकती है वनडे टीम में वापसी, इन स्टार खिलाड़ियों को भी मिलेगी जगह