(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BCCI Meeting: IPL 2023 से बाहर हो सकते हैं कोहली, रोहित और हार्दिक, सामने आई बड़ी जानकारी
BCCI Meeting: बीसीसीआई ने रिव्यू मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए. इसमें खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर कहा गया कि उन्हें आईपीएल 2023 से दूर किया जा सकता है.
BCCI Meeting: बीसीसीआई (BCCI) ने नए साल के दिन (1 जनवरी, 2023) रिव्यू मीटिंग की. इस मीटिंग में बोर्ड की तरफ से कई बड़े फैसले लिए गए. इसमें खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट पर खासतौर से ध्यान दिया गया. मीटिंग में टीम के कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, पूर्व चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा और एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण शामिल रहे.
समीक्षा बैठक में अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा फैसला किया गया. कहा गया कि विश्व कप को ध्यान में रखते हुए आईपीएल 2023 से कुछ बड़े और अहम खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है.
इस मीटिंग में वर्कलोड मैनेजमेंट के अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल, अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ हारी हुई सीरीज़ पर भी बात हुई. कप्तान रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि इस बात का पता लगाना चाहिए कि आखिर क्यों खिलाड़ी बार-बार चोटिल हो रहे हैं. बीते साल जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर जैसे गेंदबाज़ ज़्यादातर वक़्त चोटिल रहे हैं.
रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर बात करते हुए कहा, “हमें इसकी तह तक जाना होगा और जानने की पूरी कोशिश करनी होगी. मुझे नहीं पता कि यह क्या है. यह हो सकता है कि वे बहुत अधिक क्रिकेट खेल रहे हों. हमें उन तमाम खिलाड़ियों पर नज़र रखने की ज़रूरत है. क्योंकि यह समझना ज़रूरी है कि जब वो भारत के लिए तो उन्हें पूरी तरह फिट होना चाहिए.”
मीटिंग में किए गए कुछ ज़रूरी फैसले
• खिलाड़ियों को उनकी चोट को देखते हुए आईपीएल 2023 से दूर किया जा सकता है.
• 20 खिलाड़ियों के पूल से ही वनडे वर्ल्ड की टीम का चुनाव होगा. यह पूल बनाया जा चुके है.
• नए ब्लूप्रिंट के मुताबिक, खिलाड़ियों के सेंट्रल पूल के लिए फिटनेस और वर्कलोड का रोडमैप तैयार किया जाएगा. इसके लिए काम शुरू हो चुका है.
• खिलाड़ियों की फिटनेस पर और ध्यान देने के लिए यो-यो टेस्ट के साथ-साथ डेक्सा स्कैन को भी जोड़ा जाएगा. इस टेस्ट के लिए ज़रिए खिलाड़ियों की हड्डियों की मज़बूती का पता चलेगा.
• डेक्स टेस्ट से खिलाड़ियों के शरीर मौजूद वसा, हड्डियों मांसपेशियों की मज़बूती का पता लगाया जाएगा. डेक्सा एक 10 मिनट का टेस्ट होता है.
• टीम में चयन के लिए सिर्फ आईपीएल एकमात्र पैमाना नहीं होगा. टीम में जगह पाने के लिए खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में अधिक से अधिक खेलना होगा.
ये भी पढ़ें...
Year 2023: इन बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट्स के नाम रहेगा यह साल, पहली बार आयोजित होगा महिला आईपीएल